विश्व भोजपुरी सम्मेलन सपफलतापूर्वक सम्पन्न

10 जनवरी, द्वारका, दिल्ली। पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय विश्व भोजपुरी सम्मेलन आज सपफलतापूर्वक संपन्न हो गया। देश-विदेश से आए, लाखों लोगो ने इस महाकुंभ में स्नान किया और भोजपुरी के समर्थन में आवाज बुलंद की।

वैसे तो आज का पूरा दिन संगीतमय रहा। बैले ग्रुप, तरूण तुपफानी एवं सुर संग्राम के सितारे आलोक पाण्डेय, मोहन राठौर, अनामिका सिंह, विजेता गोस्वामी एवं रमाशीष बागी ने दर्शकों को लोक रंग में डूबो ही दिया था पर सुर सम्राट मनोज तिवारी के आते ही जैसे लोगो पर जादू सा हो गया। उनके जादुई संगीत ने लोगो को बार-बार तालियां बजाने व नाचने को मजबूर कर दिया।

इसी बीच बिहारी बाबू शत्राुघ्न सिंहा एवं महुआ चैनल के चेयरमैन श्री पीके तिवारी का आगमन हो गया। पूर्वाचल एकता मंच के अघ्यक्ष श्री शिवजी सिंह ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं सबसे यही आग्रह किया कि चाहे जैसे भी हो अबकी बार भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करना ही है। बिहारी बाबू एवं श्री पीके तिवारी ने इसका पूरजोर समर्थन किया एवं शिवजी सिंह को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधई दी।

इस अवसर पर उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रा, एवं कांग्रेस सांसद श्री जगदिम्बका पाल के कर कमलों द्वारा संस्था की पत्रिाका ‘पूर्वाकुर’, एवं भोजपुरी के लोकप्रिय शायर मनोज भावुक के गीत संग्रह ‘चलनी में पानी’ का लोकार्पण किया गया।

पिफर एक बार गीत संगीत का दौर चला और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने सुर संग्राम के सितारो के साथ पफगुआ गीत गाकर समा बांध् दिया।

इस अवसर पर संस्था की ओर से सर्वश्री शत्रुघ्न सिंहा, पीके तिवारी एवं डॉ राजेश सिंह को ‘भोजपुरी गौरव सम्मान’, श्रीमती मालिनी अवस्थी को ‘भिखारी ठाकुर सम्मान’ एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस डॉट कम के संपादक श्री कुलदीप श्रीवास्तव को ‘भोजपुरी पत्राकारिता गौरव सम्मान’ से नवाजा गया।

इस अवसर पर सर्वश्री के राम, करण सिंह तंवर, श्री अरूण सिंह, संजय सिंहा, डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव, हीरा मिश्रा, दिनेश तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, संतोष पटेल, राजेश सिंहा, प्रदीप कुमार पाण्डेय, अमरेद्र सिंह, हरेद्र सिंह, सुरेद्र सिंह, आरके सरकार, विजय शंकर सिंह, पीएन यादव, नागेंद्र सिंह, रवींद्र दूबे एवं मॉरिशस दर्पण न्यूज पेपर के संपादक हीरा जयगोविंद जी उपस्थित थे। कार्यक्रम के इस सत्रा की अघ्यक्षता भोजपुरी समाज के अघ्यक्ष श्री अजीत दूबे एवं संचालन श्री संतोष सिंहा ने किया।
Source of Information

Labels: ,