Entertainment meter - film and TV


PremBabu Sharma


‘हमारी बेटी राज करेगी’ - सहारा का नया शो 
परिवारिक धारावाहिकों की अगली कडी का नाम है ‘हमारी बेटी राज करेगी’ जिसका 20 दिसंबर से सोमवार से गुरूवार रात 8:30 बजे किया जाएगा। ‘हमारी बेटी राज करेगी’ की कहानी हमारे समाज में दोहरे चरित्र जीने वाले महत्वकांक्षी लोगों की कहानी है। जिनका मकसद अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक गिरना है। अंजलि शुक्ला (आकांक्षा जुनेजा),के पिता उमा शंकर शुक्ला (देबाशीष नाह) एक ईमानदार व्यक्ति हैं। किसी भी अन्य पिता की तरह उनका सपना भी अपनी दोनों बेटियों को शिक्षित कर उनका विवाह एक सुशिक्षित एवं सुसंस्कृत परिवार में करने का है। अंजलि दिली इच्छा है कि विवाह से पूर्व वह अपनी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले। जबकि उसकी एक छोटी बहन  स्नेहा (मृणालिनी) जो कि इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। का भी यही सपना है।


समय गुजरता है अंजलि की शादी विक्रम (शशांक शर्मा) नामक युचा के साथ तय हो  जाती है।  जबकि लालची प्रवृति के विक्रम की नजर उसकी संपति पर है। वह दिखावे के लिए केवल अंजलि का हाथ मांगता है । अंजलि खुश है, क्योंकि उसे लगता है कि विक्रम के रूप में उसे अपने सपनों का जीवनसाथी मिल गया है। अंजलि के पिता उमा शंकर शुक्ला स्वयं को धन्य मानते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अपनी बेटी के लिये उन्हें बिलकुल सही परिवार मिला है, जहां उनकी बेटी को रानी बनाकर रखा जाएगा! विक्रम के पिता को  शशिधर चतुर्वेदी को जब यह पता चलता है कि उमा शंकर अपनी करोड़ों की संपत्ति एक मुकदमें में हार गये हैं तो वह तुरंत और  इस शादी से इंकार कर देते हैं। उमा शंकर का विनती करना और फिर गिडगिडाना को देख अंजलि का दिल टूट जाता है। क्या अंजति उन लोगों के खिलाफ कोई कदम उठाती है या फिर अपने जीवन की अन्य कोई राह चुनती है?


धारावाहिक के निर्माता संजय कोहली ने कहा कि, ‘‘हमारी बेटी राज करेगी’ में हर उस पिता के सपने को चित्रित किया गया है, जो अपनी बेटी की शादी सबसे अच्छे परिवार में करने की कोशिश में रहता है, लेकिन बदलती परिस्थितियों के चलते उनका सपना बिखर जाता है। क्या हालात अंजलि को कोई अतिवादी कदम उठाने के लिये मजबूर करेंगे? जो आम लडकीयो के सबक बन सकें।


*************************************************************************

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ki Dhoom

.Neela Tele Film’s daily Comedy show Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah completed a very successful 500 episodes run on SAB TV on Thursday 16th December 2010. And to celebrate the same, producer Asit Kumarr Modi threw a party at Firangi Pani.
Besides the Celebs Rakesh Bedi,  JD Majethia, Sanjay Chhel, Deven Bhojani, Musician Anand Ji, Asit Kumarr Modi and  N. P. Singh- COO for Multi Screen Pvt Ltd., others who attended the party were the show star casts Dilip Joshi, Disha Wakani, Bhavya Gandhi (Tapu), Amit Bhatt (Champaklal), Shailesh Lodha (Tarak Mehta), Neha Mehta (Mrs Tarak),  Mandar Chandwadkar (Bhide), Sonalika Joshi (Mrs Bhide), Jheel Mehta, Tanuj Mahashabde (Iyyer), Munmun Datta (Babita), Kavi Kumar Azad (Dr Haathi), Ambika Ranjankar (Mrs haathi), Kush Shah (Goli), Gurcharan Singh (Roshan), Jennifer Mistry Bansiwal (Mrs Roshan), Samyak Pathak (popatlal) and the rest of star cast from the serial.
 There was a huge cake and on it was the Logo of Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah drawn. Photograph of Asit Kumarr Modi and columnist Tarak Mehta Ji adorned the two glasses of this Chashma (glasses). Entire venue was decorated with family pictures of different families of Gokuldham Society.
 Adapted, conceptualized and produced by Asit Kumarr Modi, serial has till now tackled many pertaining social issues with comic relief and loads of jest. “During this journey of five hundred episodes we have had complete support of our entire cast and crew. Everybody has put their best foot forward to get Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah to this height. I would like to give special thanks to Dilip Joshi for giving this show a special dimension. I would also give thanks to Shailesh Lodha, Disha Wakhani and the team of our writers for their efforts. It’s been a constant uphill task to maintain the standard but even our audience have been very interactive and have given their feedback regularly. So many times we have tried to incorporate their suggestions too. I will also thank the MSM Network and the entire team of SAB TV channel for their continuous support,” comments Asit Kumarr Modi. Adds he, “amongst the daily comedies, world’s number one comedy show Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah is first to have completed 500 episodes and is still going strong.” In fact each and every character in this comedy show has become a household name in India and overseas. This topical social comedy was inspired from a very popular column ‘Duniya ne Oondha Chashmah’ by Tarak Mehta in a Gujarati daily.

 Neela Tele Films has been at the helm of successful shows like Hum Sab Ek Hain, Yeh Duniya Hai Rnageen, Meri Biwi Wonderful and Saarthi.  Besides Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma another serial currently on air by Neela Tele Films is Krishnaben- Kahakhrawale’.

******************************************************

गुलाल  देगी प्यार की कुर्बानी


स्फीयर ओरिजिन प्रस्तुति गुलाल में आने वाली कडियों में एक नया मोड आने वाला है। आखिर यह क्या मोड होगा। क्या उससे कहानी प्रभावित होगी ? जानकार सूत्रों की माने तो कहानी का विस्तार के साथ उसमें जल्द ही एक चादर मैली सी और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों की तरह नाटकीय मोड़ आने वाला है। जिसमें बदलती परिस्थितियों के चलते नायिका अपने प्यार से समझौता कर लेती है। तो क्या गुलाल भी ऐसा ही करेगी ? धारावाहिक में गुलाल के किरदार को निभाने वाली मानसी पारेख इस बारे में कहती हैं, जी नहीं। यह सीरियल तो गांव में पानी की समस्या के बारे में है और इसकी कहानी फिल्म एक चादर मैली सी की कहानी से बिलकुल भी मिलती-जुलती नहीं है। लेकिन उनकी दबी जबान में प्यार के बलिदान की बात जरूर स्वीकारती है। कच्छ में पानी की कमी से जूझते के दो गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरियल की कहानी गांव की एक जिंदादिल लड़की गुलाल के इर्द-गिर्द घूमती है। गुलाल ,वसंत को प्यार करती है लेकिन हालात पैदा होगे कि गुलाल वंसत के भाई से शादी कर लेगी।


Labels: , ,