Entertainment meter - film and TV

प्रेमबाबू शर्मा



विभा ने छोडा बालिका वधू...


विभा आप कह रहे हो कौन विभा। तो हम बता देते है आप की चहेती धारावाहिक बालिका वधू की सुगना यानि विभा आनंद देहरादून में पली वसी विभा के बारे में चर्चा है कि वे जल्द ही जी टीवी के एक नये धारावाहिक ‘सस्कार लक्ष्मी’ में नजर आयेगी। आखिर उन्होंने अपने फेविरेट सीरियल बालिका वधू को छोडने का मन क्यों और कैसे मनाया। खबर है विभा बालिका वधू में एक ही प्रकार के रोल करते हुए ऊब चुकी थी और अब लीग से हटकर कुछ नया करने की तलाश में थी। लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जैसे ही मौका मिला उसका लाभ उठा लिया। हमने इस खबर की पुष्ठि के लिए जब विभा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, मैं ‘बालिका वधू’ करते हुए बोर हो चुकी थी सो अलविदा कह दिया है। इस शो के लिए होने वाली शूटिंग मैं दो हफ्ते पहले ही छोड़ चुकी हूं। ताकि प्रोडेक्षन के लोग मेरे उपर किसी प्रकार का आरोप ना लगाये। लेकिन इन दिनों कर क्या रही है ? दबी जबान से उन्होंने जी टीवी के नये धारावाहिक संस्कार लक्ष्मी की बात तो स्वीकारी, लेकिन धारावाहिक में अपने किरदार के बारे में पूछे जाने पर पहले तो विभा शांत रही फिर स्वयं ही उन्होंने कहा, मैं इस धारावाहिक में लक्ष्मी का किरदार निभा रही हूं।’ लक्ष्मी विशुद्ध भारतीय मूल्यों पर अडिग रहने वाली एक लड़की है। वह बहुत आज्ञाकारी और सलीके से पेश आने वाली और हर किसी के साथ अपने पारिवारिक सदस्य की तरह व्यवहार करने वाली लड़की है। गौरतलब है कि विभा ने बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा लिये है और विगत दिनों राजश्री की फिल्म ‘ इसी लाईफ में ’ में हीरोईन की सहेली के किरदार में भी उनको देखा गया था।


***********************************************************************

CID का रंग अब बडे़ परदे पर…




इन दिनों सोनी टी वी पर प्रसारित धारावाहिक  सीआईडी को बडे परदे पर उतारे जाने की तैयारियां चल रही है। आखिर हो भी क्यों ना वैसे सीरियल कई तरह के रिकार्ड दर्ज करवा चुका हैं। लेकिन इस फिल्म में सबसे बडी बाधा है अमिताभ। आप कहेगें ऐसा क्यों ? बात साफ है कि फिल्म की षीर्ष  भूमिका में निर्माता उनको ही लेना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई सिंगल ना मिलता देखकर मामला अधर में लटका है। लेकिन अब फिल्मी गलियारे में चर्चा जोरों पर है किं फिल्म के निर्माता ने बिगबी से मिलकर इस फिल्म की रूपरेखा पर उनसे बातचीत की और उम्मीद की जा रही है कि 2011 में फिल्म पर काम षुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि इसी टाईटल पर स्व. गुरूदत्त ने देवा आनंद और षकीला,जॉनी वाकर और के.एन.सिंह को लेकर फिल्म का निर्माण किया था। 



Labels: , ,