Entertainment meter - Mauz- Masti - Masala

प्रेमबाबू शर्मा


कातिल की भूमिका में प्रियंका...

विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ 18 फरवरी को प्रदर्शित होगी। फिल्म में सात पतियों के साथ प्रियंका एक महत्वपूर्ण किरदार में है। फिल्म में नील भी एक अहम् किरदार है उनका कहना है कि यदि लड़की महत्वपूर्ण है तो उसके पति भी महत्वपूर्ण हैं। किसी एक पति के बिना फिल्म की कहानी अधूरी है। कई कलाकारों द्वारा अभिनीत यह एक अलग प्रकार की मसाला फिल्म है।
*********************************************************************************
हर किरदार को जीने की चाह हैः श्रुति सिंह

खूबसूरत चेहरा, शरारती आंखें वाली नवोदित तारिका का नाम है श्रुति सिंह। वे जल्द ही छोटे परदे के कई धारावाहिकों में नजर आएंगी। बातचीत के दौरान श्रुति ने बताया कि ‘मेरे पास कई धारावाहिकों के प्रस्ताव तो है लेकिन जब तक काम सामने नहीं आता तो उनका जिक्र भी उचित नही हैं। उनका कहना था कि ‘फिल्मों के समान ही टीवी ने अपना कद बढा लिया है उनकी लोकप्रियता के आलम यह है कि एक दौर में छोटे परदे से एलर्जी करने वाले बडे स्टारों की मजबूरी भी इन दिनों टीवी बन चुका है। इसलिए मैंने इस माध्यम को  चुना हैं।’ किस प्रकार के रोल करना चाहती है श्रुति ? प्रश्न के उतर में उनका दो टूक जबाव था कि ‘किस प्रकार के रोल मेरे चेहरे के मुताबिक होगे। फिर स्वयं ही हंस कर बोली रोमांटिक या फिर नैगेटिव में इसी प्रकार के किरदारों को निभाना चाहती हूं। क्योंकि इस प्रकार के किरदार में काफी स्कोप होता, लेकिन बाकी तो धारावाहिकों के निर्देशकों की मर्जी होती है कि उनकी नजर मेरा रोल क्या होगा।’ श्रृति भले ही टीवी की दुनिया के लिए नयी हो, लेकिन उनको ग्लैमरस की दुनियां के बारे में काफी जानकरी है इसलिए वे हर कदम को फूंक फूंक कर रखना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पंसदीदा धारावाहिक कौन से हैं ? तो झट से बोली ‘ अगले जन्म मोहे बिटिया कीजौ, बालिका वधु, गुलाल.....इन धारावाहिकों में कही देहात की माटी की महक हैं के अलावा इनका कहानी शहरी ग्लैमरस से कोसों दूर हैं और मैं भी इसी प्रकार के धारावाहिक करना चाहती हूँ । लेकिन मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि मैं किसी एक प्रकार के किरदार की टाईप्ड ना रहूं।

*********************************************************

Unusual Pairing!
The love of celluloid knows no boundaries! Ask real life cousins Utkarsh Majumdar and Meenal Patel, maa and baapu of I. M. Virani on COLORS Mukti Bandhan. Shedding all their inhibitions the two veteran Gujarati actors agreed to be a part of the show based on the book of the same name by Harkishan Mehta. The cousins who portray the lovable characters of Kesar and Master, have been receiving a great response from the audience too. When asked about this unusual pairing, Utkarsh said, “Meenal is my third cousin and also ties me a Rakhi every year.  But, we are actors in reel life, a role is a role and we play characters. Acting is our bread and butter and we mould into various characters.” And echoing the same sentiments, Meenal adds, “It’s just acting and nothing else. Utkarsh is my cousin from mother’s side and both of us have been acting from such a long time. It’s all about playing your role and fitting into your characters.” Now that’s one professional bhai-behen ki Jodi we must say!

********************************************
ऐ के हंगल को चौदहवां  हिरा मानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया बिरला मातोश्री में 

हार्दिक हुंडिया जो पिछले चौदह साल से हिरा मानिक अवार्ड कर रहे हैं इस साल भी बिरला मातोश्री में अवार्ड किया. इस अवार्ड में इस बार उन्होंने फिल्मी लोगों को ज्यादा बुलाया और उनका सम्मान भी किया. ऐ के हंगल को लाइफ टाइम के लिए अवार्ड से सम्मानित किया और ५१,००० का चेक भी दिया. इस अवार्ड को हार्दिक हुंडिया बड़े मन से करते हैं. उन्होंने डॉक्टर समीर मंसूरी जो बचपन से अंधे हैं उन्हें भी अवार्ड से नवाज़ा. डॉक्टर समीर आदमी की नव्ज़ देखकर इलाज करते हैं. साथ ही कई और लोगों को अवार्ड दिया गया - रागिनी खन्ना, स्वप्निल जोशी, सयाली भगत, दीपक राजा, भारती सिंह, वाई पी सिंह , अमी त्रिवेदी, निशा कोठारी, राजन वर्मा, राजीव रुइया , शिखा चौधरी, ग्रेसी सिंह और अन्य कई लोग. इस अवार्ड में गायक उदित नारायण को भी अवार्ड मिला. इस अवार्ड में उद्ध्घोषक  थे कारन सिंह.

Labels: , ,