रफी को याद किया

प्रेमबाबू शर्मा 

सुरों के शंहशाह स्व. मौ. रफी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फेस इवेंटस द्वारा आज़ाद भवन में आयोजित ‘‘तेरी याद में ’’ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्त किए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अबजीत सिंह गुलाटी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधयक नसीब सिंह, शकील सैफी,पार्षद सोहनलाल, अनुपम मुद्गल, रवि नैयर, गुरचरन सिंह राजू, शंकर भान, मौ. इरशाद, नरेश गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता, अरूण डडवाल, पफातिमा बेगम आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


इस शाम को यादगार बनाने के लिए मशहूर म्युजिक डायरेक्टर रमेश मिश्रा के संगीत में मशहूर गायक प्रेम भाटिया, प्रदीप शर्मा, सुहासनी, मनीषा, रेखा राज, पियूष शर्मा, सोनू मोरवाल, यूनिका, श्वेता राज, दिव्या श्रीवास्तव आदि गायकों ने मौ. रफी के गाये गीतों को अपने स्वर देकर श्रोताओं को मंत्रामुग्ध् किया। इस पूरी दुनियां के गायकों में स्व. मौ. रफी जैसी दूसरी मिसाल नहीं मिलती ।

उन्होंने लगभग सभी भाषाओं में न सिर्फ  फ़िल्मी गीत गाए बल्कि भक्ति गीत, भजन, गज़ल व नात शरीफ को अपना स्वर दिया। उन्होंने कभी ऊंच-नीच व अमीर-गरीब का भेदभाव नहीं किया। आपसी सौहार्द की बेहतरीन मिसाल थे मौ. रफी  ।  

Mr. Naseeb Singh, Dr. M.A. Ansari & Sh. Abjeet Singh Gulati Honour to Sh. Prem Bhatia on the occassion of Tere yaad mein a Mohd. Rafi Night

इस अवसर पर चित्रा मुद्गल, भजन सोपुरी,सैयद जैदी, चै. अतर सिंह, माया गुप्ता, चै. रियासत अली, निर्मल शाह, दिनेश कपूर, राकेश जैन आदि को पफे़स राजधनी रत्न अवार्ड 2011 से सम्मानित भी किया पफेस ग्रुप के चेयरमेन डा. एम.ए.अंसारी व नेहा शर्मा के प्रबंध्न में आयोजित इस कार्यक्रम के मंच का संचालन अजय सक्सेना व मोनिका ने किया।

Labels: , , ,