भारतीय फुटबाल महासंघ ने दी गवली और क्लाइमेक्स को भावभीनी विदाई


भारतीय फुटबाल टीम के मिडफील्डर क्लाइमेक्स लारेंस और सेंटर बैक महेश गवली ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की मंगलवार को घोषणा की लेकिन दोनों क्लब फुटबाल खेलना जारी रखेंगे।

गोवा में जन्मे और राज्य के क्लब डेम्पो के लिए खेलने वाले इन दोनों खिलाड़ियों को पूरी भारतीय टीम ने द्वारका सेक्टर 19 स्थित होटल लेबूया में आयोजित एक समारोह में विदाई दी। दोनों खिलाड़ी एक दशक से लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ रहे। गवली 1997 में और क्लाइमेक्स 2002 में भारतीय टीम से जुडे थे। भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने इस अवसर पर गवली और क्लाइमेक्स को स्मृति चिह्न और टीम साथियों के हस्ताक्षर से युक्त जर्सी प्रदान की। दास ने कहा कि इन खिलाड़ियों का संन्यास लेना हमारे लिए दुखद है लेकिन एक दिन तो ऐसा होना ही था। अब हम भविष्य की ओर देखेंगे। हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। इनके लिए अब खुद को साबित करने के ज्यादा मौके होंगे।

प्रस्तुति : द्वारका परिचय डेस्क

Labels: , ,