मारीशस में पहला भोजपुरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

एस एस डोगरा 

मारीशस में अगले सप्ताह (31 मई से 6 जून) से आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भोजपरी सिनेमा के 50 साल के इतिहास तथा उसकी मौजूदा दशा-दिशा पर चर्चा होगी। इस फिल्म महोत्सव के दौरान भोजपुरी सिनेमा में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।

रवि किशन, कुणाल सिंह और दिनेश लाल यादव

भोजपुरी पंचायत पत्रिका के संपादक तथा इस फिल्म महोत्सव की आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शाश्वतम फाउन्डेशन एवं मारीशस सरकार के सहयोग से हो रहे इस आयोजन के अध्यक्ष डां. उमाकान्तानन्द सरस्वती जी महाराज व संयोजक मंडल के अखिल भारतीय विकास समाज के अध्यक्ष डां. बीएन तिवारी ’भाईजी भोजपुरिया’, बिहार भोजपूरी अकादमी के अध्यक्ष डां. रविकांत दूबे और अशोक चौबे अध्यक्ष, भोजपुरी समाज, आगरा हैं, इस कार्य में भोजपुरी फिल्मों के जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रहे हैं जिनमें में रवि किशन, कुणाल सिंह, दिनेश लाल लाल यादव (निरहुआ), कल्पना राजकुमार आर पाण्डेय और पाखी हेगड़े और जैसी भोजपुरी फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी.

Labels: ,