आरक्षित वन क्षेत्र में हर रोज लग जाती हैं आग , फायर बिर्गेड बुलाये गयी




नरेश  लाम्बा  

फोटो में जो क्षेत्र दिखाया गया हैं यह SPG Complex के बिलकुल सामने व गाँव शाहाबाद मोहम्मद पुर रेलवे फाटक वाले रोड पर हैं. कभी इस जगह जोहड़ होता था. बाद में इस क्षेत्र को वन क्षेत्र के लिए आरक्षित कर दिया गया. इसकी देखरेख DDA द्वारा  कि जाती हैं. इस वन क्षेत्र में पिछले 10-15 दिनों से हर रोज आग लग जाती हैं. शनिवार 5.5.2012 को भी भयंकर आग लग गयी थी जो कि फायर बिर्गेड कि गाडियों दुवारा काबू में कि गयी थी आज फिर यहाँ आग सुलग रही हैं. इस आग से काफी पेड़ जलकर पूरी तरह ख़तम हो गए हैं. सड़क के साथ नाला हैं जिसकी आज तक सफाई नहीं कि गयी हैं जो कि पूरी तरह से पेड़ो के पत्तो से भरा पड़ा हैं. आने जाने वाले लोग बीडी सिगरेट जलती हुयी डाल देते हैं शायद इसी वजह से यहाँ हर रोज आग लग जाती हैं.


सम्बंधित विभाग की लापरवाही के कारण इस स्थान पर मलबा ढोने वाले ट्रेक्टर वालो के लिए भी बहुत अच्छा स्थान बन गया हैं आए दिन यहाँ मलबा डाल देते हैं जिससे पेड़ो को नुकसान तथा नए पेड़ नहीं पनप पाते. फाटक के समीप ही DDA द्वारा पाइप लाइन बिछायी गयी थी इसके बाद अभी हाल ही में सड़क भी रिपेर कि गई हैं और उन्होंने भी मलबा उठा कर इसी क्षेत्र में डाल दिया हैं. लोगो ने बताया कि SPG Complex से हर रोज पेड़ो के पत्ते रिक्शा में भरकर यहाँ गिराए जाते हैं और रिक्शा वाले इन पत्तो में आग लगा देते हैं.


Labels: , , , , , ,