इंग्लैण्ड ने सचिन को सर की उपाधि के लिए नामांकन स्वीकारा


भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सर को उपाधि देने के लिए नामांकन स्वीकार कर लिया है। वास्ताव में, खेल प्रेमी एस. एस. डोगरा ने गत वर्ष 13 अप्रेल में ग्रेट ब्रिटेन की महारानी एलीजाबेथ दिवित्य को पत्र लिखकर क्रिकेट के भगवान सचिन को इस गौरवशाली उपाधि दिलवाने की सिफ़ारिश की थी।


इस पर कारवाही करते हुए महारानी ने इस गुहार को फौरन एवं कोममोनवेयल्थ ऑफिस को प्रेषित कर दिया था। फौरन एवं कोममोनवेयल्थ ऑफिस ने एस. एस. डोगरा से नामांकन मँगवाने का आग्रह किया। एस. एस. डोगरा ने विधिवत रूप से फौरन एवं कोममोनवेयल्थ ऑफिस प्रमुख जूडिथ अशर को नामांकन भेजा। फलस्वरूप, फौरन एवं कोममोनवेयल्थ ऑफिस प्रमुख जूडिथ अशर ने सचिन तेंदुलकर के नामांकन को स्वीकार लिया है। अब देखना है कि विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों की हसरत कब पूरी होती है।

Labels: , , , ,