वर्तमान समय में संस्कार कार्यक्रमों की अत्यधिक आवश्यकता:राजकुमार जैन


भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर द्वारा लाल मंदिर ईस्ट पटेल नगर में दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भा.वि.प.दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महासचिव श्री संजीव मिगलानी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की उप-महापौर पूर्णिमा विद्यार्थी, करोलबाग जोन की चेयरपर्सन श्यामबाला, निगम पार्षद अर्चना गुप्ता एवं समाजसेवी श्री के.एम.गुप्ता उपस्थित रहे। समारोह के दौरान भा.वि.प.दिल्ली प्रदेश उत्तर के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन एवं महासचिव श्री संजीव मिगलानी ने वर्ष 2013-14 के लिए वेस्ट पटेल नगर शाखा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री गिरीश खट्टर, सचिव श्री अनिल बुट्टन एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मनोचा को दायित्व ग्रहण कराया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री राजकुमार जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न सेवा एवं संस्कार कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनमानस के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय भूमिका निभाता रहा है। वर्तमान समय में संस्कार कार्यक्रमों की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। भारत विकास परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष में हमें सेवा कार्यक्रमों के साथ ही साथ संस्कार कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देना होगा।

समारोह के सफल आयोजन में भा.वि.प.वेस्ट पटेल नगर शाखा के मुख्य संरक्षक श्री प्रकाश लाल आहुजा, प्रमुख सलाहकार श्री जगदीश आनंद एवं सलाहकार श्री सुभाष मनोचा सहित सभी पदाधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही।

Labels: , , ,