“कलाकार विरेन्द्र कुमार की पेंटिंग प्रर्दशनी”


प्रेमबाबू शर्मा

कलाकार विरेन्द्र कुमार के द्वारा बनाई गई पेंटिंग  की प्रदर्शनी का आयोजन त्रिवेणी कला संगम तानसेन मार्ग दिल्ली में किया गया। जिसका उद्घाटन कला समीक्षक केशव मालिक ने किया। इस अवसर पर कलाकार विरेन्द्र कुमार ने बताया कि उनका रुझान बचपन से ही कला के प्रति रहा इसी क्षेत्र में पढ़ाई पूरी करने के बाद कला को ही अपना मिशन बनाया बिहार से लेकर देश विदेश में मेरे कई शो हो चुके है, इन्होने बताया कि कला एक उन्नत यात्रा है इसमें जितनी गहराई में जाओं उतना ही कम पड़ता है इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित लगभग सभी पेंटिंग में रात्रि की रोशनी को दर्शाया गया। चाहे शहरी इमारतों की रोशनी हो या पहाड़ो कि रात की रोशनी का अपना अलग अंदाज है। यह मन को भाती है। इनका मानना है कि रात्री की रोशनी व्यक्ति को नई राह दिखाती है। जीवन को प्रेरित करती है। इस विषय पर मैनें शहर दर शहर रातों में धुम धुम कर अध्ययन किया है। जोकिं कैनवास पर उकेरा गया है। प्रदर्शनी में तीस से ज्यादा पेंटिंग प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी 10 जुलाई तक चलेगी।

Labels: , ,