नई फिल्म बाबा रामशा पीर


प्रेमबाबू शर्मा 

राजस्थान के प्रसिद्ध संत और हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा रामशा पीर के जीवन पर बनने बाली फिल्म 5 अगस्त में  देश के लगभग 400 सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। साईं भक्त ऑशिम खेत्रपाल द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले गुजराती और राजस्थानी भाषा में भी रिलीज हो चुकी है। 

इसमें लीड रोल में ऑशिम खेत्रपाल खुद अभिनय कर रहे है जबकि लगान फेम ग्रेसी सिंह प्रमुख नायिका है, और उनके साथ-साथ रजा मुराद भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे है।

बाबा रामशा पीर जो कि 14 वी शताब्दी के प्रमुख संत थे जिनका नाम रामशा था जिन्होंने सबसे पहले हिन्दू-मुस्लिम एकता का सन्देश दिया जिन्होंने हिन्दू बाबा और मुसलमान लोग पीर कहते है । दोनों ही समुदाय के लोग इनकी पूजा करते है । बाबा का यह नाम इन को फारस से आये कुछ साथियों ने दिया था जो कि उस समय भारत आये थे । इस फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई, जयपुर, जोधपुर अ©र रोंचागाँव में हुई है जहाँ बाबा की समाधी है।

Labels: , ,