द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा लेख व पेंटिंग आमंत्रित


द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी की विशेष सभा में मुख्य सरंक्षक श्री राजेश गहलोत की अध्यक्षता में आगामी रामलीला के आयोजन संबधि कुछ अहम पहलुओं पर निर्णय लिए गए। इसी संदर्भ में द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी द्वारा स्मारिका प्रकाशन के लिए श्री एस. एस. डोगरा की अध्यक्षता में सुश्री सुखविंदर कौर, श्री युद्धवीर डबास, श्री राकेश मेहरा एवं श्री संजीव गोयल को संयुक्त रूप से ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसी सभा में श्री गहलोत जी ने कमेटी के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसमे द्वारका के सभी स्कूलों एवं विभिन्न आवासीय सोसाइटी में संपर्क करके सम्पूर्ण रामायण के प्रभावशाली चरित्रों पर आधारित लेख व चित्र (पेंटिंग) एकत्रित करने का विचार शामिल था। इस सोच से युवा पीढ़ी में आध्यात्मिक, संस्कारिक ज्ञान के अलावा हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा।

श्री राजेश गहलोत
लेखन सामग्री व पेंटिंग को भेजने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2013 है जिसे गोकुल गार्डन, सैक्टर-7, द्वारका तथा ramliladwarka@gmail.com पर प्रेषित किए जा सकते हैं। जबकि सुश्री नीता अरोड़ा, डॉ. कीर्ति काले, श्री प्रेम बिहारी मिश्र व डॉ. सरोज व्यास अनुभवी शिक्षाविद्धों की निर्णायक मंडली द्वारा चुना जाएगा। चुने गए श्रेष्ठ लेखों/पेंटिंग के लिए स्कूली बच्चों को विशेष रूप से आगामी रामलीला में भव्य मंच पर पुरुस्कृत किया जाएगा। तथा इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतेयक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा। श्री राजेश गहलोत जी के उक्त प्रस्ताव को कार्यकारिणी कमेटी में विशेष रूप से उपस्थित श्री आदेश वालिया, सुश्री सुखविंदर कौर, श्री युद्धवीर डबास, श्री राकेश मेहरा,श्री संजीव गोयल, डॉक्टर अशोक यादव, श्री जय भगवान कटारिया, श्री कुलदीप डबास, सुश्री प्रवेश सेहरावत, श्री राजीव सोलंकी, श्री राजेश सेहरावत, कैप्टन प्रमोद, आदि द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

Labels: , , , ,