३३६ क्रिकेट खिलाड़ियों का महाकुम्भ - डी० एल० सी० एल०(सिजन 3) 2 अक्तूबर से शुरू

डी० एल० सी० एल० ने 2013 टूर्नामेंट के लिए 336 खिलाड़ियों की अंतरिम सूचि जारी किया! ज्ञातब्य हों कि इस टूर्नामेंट के लिए 400 से अधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था! ह्यूमन रिसर्च एंड डेवलोपमेंट(पंजीकृत) संस्था द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो इंडियन प्रीमियर कॉरपोरेट लीग (भारतीय ट्वेंटी -20 क्रिकेट महासंघ से अधिकृत) एवं युवा एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार, से मान्यता प्राप्त है। यह टूर्नामेंट नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े व प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच होगा जिन्हे टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों व क्रिकेट कोचों के समक्ष कौशल दिखाने का सुअवसर प्रदान किया जाएगा। अंडर-14, अंडर-16 व अंडर-19 आयु वर्ग की कुल 24 टीमों के लिए 336 प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ियों का चुनाव कर टीमों की सूचि जारी कर डी गयी है! 2 अक्तूबर को पहला मैच U - 16 का वेस्ट दिल्ली डी० एल० सी० एल० एवं गुडगाँव गोल्ड डी० एल० सी० एल० के बीच खेल जायेगा! अंडर-14 वेस्ट दिल्ली टीम डी० एल० सी० एल०- की टीमें और उनके खिलाड़ियों के नाम:शेखर शर्मा, कौशल सुमन, आकाश कुमार, आर्यन सिंह, प्रभ्नूर सिंह, कनिष्क सुमन, रिषभ कोहली, दिव्यांश कुमार, शिवम्क क्कर (कप्तान), कृतज्ञ वत्स, सिम्रंप्रीत सिंह, विभोर सहगल (उप कप्तान) एवं जश्प्रीत सिंह!


अंडर-14 गुडगाँव गोल्ड डी० एल० सी० एल० की टीमें और उनके खिलाड़ियों के नाम: अरमान मिथल (कप्तान), आदित्य शेखावत, जतिन पुर्थी, मुदित कुमार, आर्यन कपूर, विघ्नेश नायर, अभिनव समां (उप कप्तान), मुदित आर्या, यश जोशी, आयुष चौधरी, कुशाग्र क्षत्री, शिरीष कुलश्रेष्ठ, एवं आयुष शर्मा! डी० एल० सी० एल० के वरिष्ठ सदस्य सतेंदर कुमार नेगी ने बताया कि 2 अक्तूबर को भारती कॉलेज जनकपुरी में उदघाटन समारोह के साथ ही टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा! 14 नवम्बर के दिन भव्य समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीमों व टूर्नामेंट में उत्कर्षठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही टूर्नामेंट समाप्त हो जाएगा। संस्था के अध्यक्ष श्री गणेश दत्त ने बताया की दिल्ली जैसे महानगर मे आज भी कुछ कस्बे के युवा वर्ग अच्छे खेल मैदानों व सुबिधाओं से दूर हें, जिन्हे इस टूर्नामेंट के माध्यम से उन्हे खेल परिसर मे अपना जौहर दिखाने का अवसर मिलेगा! टीम की घोषणा संस्था के संस्थापक श्री गणेश दत्त, वरिष्ठ सदस्य श्री सतेंदर कुमार नेगी, डी० एल० सी० एल० के कोच घनश्याम के समक्ष की गयी, जिसका लिस्ट संस्था के वेबसाइट पर जरी की गयी गौरतलब है कि संस्था वर्ष 2011 व 2012 में पहले भी दिल्ली लिटल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है।

Labels: , , ,