मटियाला विधानसभा में भाजपा दिल्ली देहात की संघर्ष यात्रा का तूफानी आगाज़


दिल्ली विधानसभा चुनावों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वहीं राजनीतिक सत्ता के गलियारों में राजनीतिक हलचलें भी तेज हो गई है। देश  के प्रमुख दलों सहित सभी दल जनता को लुभाने का किसी प्रकार का मौका हाथ से नही छोड़ना चाहते। इसी कड़ी मे भाजपा की ओर से रविवार 22 सितम्बर 2013 को भाजपा दिल्ली प्रदेश  अध्यक्ष श्री विजय गोयल व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम-स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री राजेश गहलोट के नेतृत्त्व में दिल्ली देहात संघर्ष यात्रा का जोर-शोर से आगाज़ किया गया। 

इस तूफानी संघर्ष यात्रा को ‘‘देश  बचाओं, दिल्ली बचाओं, देहात बचाओं’’ के नारे के साथ बुलंद करते हुए, घुम्मनहेड़ा गाँव से शुरू  करते हुए रावता, गालिब पुर, दरियापुर, पंड़वाला कलां, पंड़वाला खुर्द, दौलत पुर, शिकारपुर व झटीकरा गाँव मे दौरा करते हुए समापन किया। इन सभी ग्रामों के प्रधान सहित वहां के निवासियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए, गाजे-बाजे व आतिशबाजीओं के साथ अपने प्रिय नेताओं का स्वागत कर, अपना समर्थन दिया। 

 मौजूदा सरकार की प्राईवेट बिजली उपलब्धता व दिनों-दिन बढ़ते बिजली के दामों ने ‘‘हर घर व गाँव मे बिजली होगी’’ पर कटाक्ष करते हुए श्री गहलोट जी ने कहा कि बढ़े हुए बिजली के दामों ने जनता की कमर पूरी तरह से तोड़ दी है। अगर भाजपा सरकार बनती है तो हम बिजली की दरों मे 30 प्रतिशत तक कटोती करेगें। हम बिजली वितरण पर एकाधिकार समाप्त कर ओपन एक्सैस सिस्टम की शुरूआत कर उपभोक्ता को किसी भी कंपनी की बिजली खरीदने का अवसर प्रदान करेंगे जो सस्ती व निरंतर पूर्ति करती हो, जैसा कि मम्बई मे हो रहा है। 

श्री गहलोट जी ने पानी व सीवर सिस्टम की समस्या की ओर इंगित करते हुए कहा कि आधी दिल्ली को दिल्ली जल बोर्ड का पानी नसीब नही होता है। जनता को प्राईवेट टैंकरों से पानी मंगवाकर पीना पड़ता है। इसी वज़ह से पानी टैंकर माफिया पनपा है। इन टैंकरों के अस्वच्छ पानी की वज़ह से जनता को पानी जनित बिमारियां घेर लेती है । मुनक नहर निर्माण पर 478 करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किए गए, लेकिन दिल्ली को अब तक इस नहर से एक बूँद पानी हरियाणा से नहीं मिला है। जबकि हरियाणा व केन्द्र मे काग्रेस की सरकार है। हमारी सरकार के अस्तित्व मे आते ही जनता की इन मूलभूत समस्याओं का समाधान कर दिल्ली को उनके रहने लायक बनाया जाएगा। इस संघर्श यात्रा में श्री विजय गोयल व श्री राजेश गहलोट सहित, जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण गहलोट, क्षेत्रिय पार्षद श्री प्रदीप कुमार, जिला महामंत्री श्री अशोक शर्मा व हरीश हरजाई तीनों जिला उपाध्यक्ष श्री रमेश  शोखंदा, श्री रमेश गहलोट, श्री सुनील जिन्दल, मण्डल के तीनों अध्यक्ष श्री रमेश  शर्मा-मटियाला, श्री कृष्ण कुमार-ककरौला, श्री करतार सिंह-छावला, श्री प्रदीप (छावला), नवादा से निगम पार्षद श्री नरेश बाल्यान, मटियाला मण्डल के महामंत्री श्री कुलदीप डबास, श्री पवन शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मटियाला मण्डल श्रीमति प्रवेश सहरावत तथा श्री दीपक मेहरा व समस्त कार्यकत्ताओं व जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए इस यात्रा को सफल बनाया।

Labels: , , ,