मटियाला विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा- राजेश गहलोट


मटियाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेश गहलोट की तूफानी पदयात्रा के दौरान उन्हें क्षेत्रीय जनता से सभी वार्ड क्षे़त्रों में भरपूर समर्थन मिल रहा है। राजेश गहलोट ने बुधवार को निशात पार्क, हरि विहार, नंगली ग्राम, अर्जुन पार्क, आनंद विहार जैमिनी पार्क, रावता गांव, श्याम विहार, सै0-11 प्लाट-8बी, सै0-16बी पाकेट-3, सी जनता फलैट द्वारका, सै0-22 डीडीए पाकेट,  द्वारका में पदयात्राएं की। गहलोट को युवा, महिलाएं, पुरूष एंव वरिष्ठ नागरिक उन्हें पुरजोर समर्थन के साथ विशाल जीत का आशीवार्द दे रहें हैं। एक ओर जहां विभिन्न वर्गों एवं समुदाय के लोग इकट्ठा हो रहे हैं। वहीं विधानसभा में  सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संस्थाएं पंचायती रूप से राजेश गहलोट को सर्व समाज का प्रत्याशी मानकर अपना पूर्ण समर्थन देने को प्रतिबद्ध हो चुकी हैं। सभी समाज के लोग चाहते हैं कि मटियाला विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो। 

 नंगली ग्राम में पंचायत में मौजूद बडे- बुजुर्गों ने परंपरा के अनुसार पगड़ी को हाथ लगाकर समर्थन देते हुए राजेश गहलोट को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। पंचायत में युवाओं की अगुवाई कर रहे पंकज तेहलान ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा दिल्ली देहात की आवाज थे। साहिब सिंह दिल्ली देहात के कल्याणार्थ व विकास के बारे में सोचते व कार्य करते थे। राजेश गहलोट ने मौजूद जनता से साहिब सिंह वर्मा के अधूरे कार्यों को पूरा करने की कसम भी खाई और लोगों को वर्मा के नाम पर रोटी सेंकने वालों से सावधान रहने की बात भी कही।  इस मौके पर अशोक शर्मा, रमेश शर्मा, रमेश गहलोट, सुरेंद्र मटियाला, रमेश शौखंदा, राजेंद्र तहलान, पंकज तहलान, हरजीत सिंह व भाजपा के समस्त युवा एंव वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

Labels: , ,