‘अपार इंडिया कालेज’ की अनूठी पहल 12वीं के छात्रों के लिए कॅरियर प्लानिंग एवं गाइडेंस वर्कशाप


शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य बेहतर रोजगार पाना होता है, इसमें कॅरियर प्लानिंग एवं गाइडेंस वर्कशाप बेहद प्रभावी होते हैं। जिसके जरिए छात्रों को कॅरियर के बेहतर अवसरों के बारे में बताया जाता है। युवाओं को उनके पसंदीदा कॅरियर के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कॅरियर प्लानिंग एवं गाईडेंस प्रोग्राम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ‘अपार इंडिया कालेज’ ने रोहिणी, द्वारका एवं नजफगढ़ क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में वर्कशाप का आयोजन किया। 

कॅरियर काउंसलर प्रो. सुधा राजगोपालन ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर कैसे बना सकते हैं, कैसे विभिन्न जाब ओरिएंटेड कोर्सों के बारे में जानकारी मिल सकती है, जैसे विविध विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 11वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र इस इंटरेक्टिव सेशन से बेहद प्रभावित दिखे और प्रश्नोत्तर के जरिए अपने ज्ञान को बढ़ाया। इस कॅरियर प्लानिंग एवं गाइडेंस वर्कशाप की खास बात रही कि इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सों के विषय में बहुमूल्य जानकारी उपलब्ध करायी।

अभी तक गवर्मेंट गर्ल्स सी. सै. स्कूल, सेक्टर-11, रोहिणी, सर्वोदय गर्ल्स सी. सै. स्कूल, क्यू. ब्लॉक, मंगोलपुरी, गवर्मेंट को-एड. सी. सै. स्कूल, सेक्टर-22, द्वारका, गवर्मेंट गर्ल्स सी. सै. स्कूल, सेक्टर-3, द्वारका, गवर्मेंट गर्ल्स सी. सै. स्कूल, तिलक नगर, एंजल पब्लिक स्कूल, मोहन गार्डन, गवर्मेंट बॉयज सी. सै. स्कूल, खैरा, गवर्मेंट बॉयज सी. सै. स्कूल, छावला, गवर्मेंट को-एड. सी. सै. स्कूल, पोचनपुर, गवर्मेंट सर्वोदय को-एड. विद्यालय, नजफगढ़ सहित दर्जनों स्कूलों में कॅरियर प्लानिंग एवं गाइडेंस वर्कशाप आयोजित किया जा चुका है। यह सिलसिला अनवरत जारी है।

Labels: , , ,