ज्योतिषाचार्य ज्योति वर्धन साहनी ग्लोबल आल इंडिया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित


देश में प्रतिष्ठित आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस ने दिल्ली के पांच सितारा ली मेरीडियन में समाज और देश विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा चुकी हस्तियों को ग्लोबल आल इंडिया अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके मुख्य अतिथि पद्मश्री गायिका पीनाज़ मसानी ने कहा की जो लोग समाज के लिए प्रेरणा बनते है सच मायने में वो लोग आज समाज को बचाने में सबसे बड़े मददगार है। आज ऐसे लोगो को सम्मानित करके मुझे प्रसन्नता हो रही है। 

समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री गायिका पीनाज़ मसानी, फिल्म अभिनेता राजा मुराद, अवतार गिल, राकेश बेदी, दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन बरखा शुक्ला सिंह, मशहूर हास्य अभिनेता सुनील पाल, डॉ.जेनिस दरबारी ने ग्लोबल आल इंडिया अचीवर्स अवार्ड समारोह में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ज्योति वर्धन साहनी को अध्यात्म,ज्योतिष, रत्न रहस्य,वास्तु के क्षेत्र अमूल्य योगदान के लिए"जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड -2014" से सम्मानित किया। इस अवार्ड के बाद ज्योतिषाचार्य ज्योति वर्धन साहनी ने हर्ष व्यक्त करते हुए आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चन और अवार्ड चयन समिति के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर साहित्य,कला,थियेटर ,चिकित्सा,समाजसेवा से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आये सभी मेहमानो का आल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चनने आभार प्रकट किया।

Labels: , ,