द्वारका श्री रामलीला का भूमि पूजन विधिवत पूजा अर्चना व् हवन से हुआ


द्वारका श्री रामलीला का भूमि पूजन सेक्टर-10 में विधिवत पूजा अर्चना व् हवन से हुआ. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव तथा महासचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि उक्त रामलीला का आरम्भ सन २०११ में हुआ था. इस रामलीला आयोजन में क्षेत्रीय मटियाला के विधायक राजेश गहलोट का विशेष योगदान है जो स्वंम रामलीला कमेटी के मुख्य सरंक्षक भी हैं.

भूमि पूजन के आयोजन के सुअवसर पर समस्त रामलीला कमिटी, सामाजिक व् क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. राजेश गहलोत ने इस मौके पर घोषणा की कि हमें स्थाई रूप से एक एकड़ भूमि आबंटन की आशा व्यक्त की जहाँ प्रतेयक वर्ष रामलीला मंचन लिए स्थाई जगह मुहैया होगी. द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी के मिडिया सलाहकार एस.एस.डोगरा के अनुसार इस बार रामलीला का मंचन 26 सितम्बर से शुरू होगा तथा समापन ४ अक्तूबर को होगा.

पिछले वर्ष की भांति इस बार भी रामलीला के दौरान धार्मिक गुरुओं, राजनैतिक हस्तियों, टीवी व् बोलीवुड कलाकारों, राष्ट्रीय व् अंतरार्ष्ट्रीय खिलाडियों, मिडिया कर्मियों, समाज सेवियों,स्कूली बच्चों व् प्रधानाचार्यों,, आदि को सार्वजानिक रूप से सम्मानित भी किया जायेगा.



For more photographs, please visit @FACEBOOK.

Visit again for more news detail with photo of Dwarka Ramlila 2014.

Labels: , , , , ,