शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल मे दीपावली के त्योहार का आयोजन


शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल, सेक्टर 7, द्वारका के प्रांगण मे दीपावली के त्योहार का आयोजन किया गया I प्रधानाध्यापिका, उपप्रधानाध्यापिका, हेड मिस्ट्रेस, सभी अध्यापकगण ऐंव विद्यार्थीयों के साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा की गयी I पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये I जिसमे सभी विद्यार्थीयों (नर्सरी, प्राथमिक, मध्य ऐंव उच्च वर्ग के) ने उत्साह, उमंग के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया I

प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थीयों द्वारा दीपावली पर बहुत ही सुन्दर कविता प्रस्तुत की गयी I एक लघु नाटक के माध्यम से लोगो को प्रदूषण मुक्त ऐंव पटाखे मुक्त दीपावली मनाने को प्रोत्साहित किया गया I 

प्रधानाध्यापिका द्वारा 13 उन विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र दिए गये जिन्होने स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता में भाग लिया था I अपनी परंपरा के अनुसार जिन बच्चो का जन्मदिन 20/10 को पड़ता है उन्हे जन्म दिवस कार्ड दिए गये I परम सम्माननीयप्रबन्धिका महोदया श्रीमती रमेश कुमारी भारद्वाज जी ने अपने सप्रेम आशीर्वाद से सभी को इस शुभ अवसर पर ओत-प्रोत किया I अंत मे विद्‍यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ममता गुप्ता ने धन्यवाद के साथ सभी कार्यक्रमो की सराहना की और उन्होने यह बताया कि दीवाली भावनाओ को जोड़ने, खुशियाँ देने और लेने का त्योहार है Iउन्होने अपील की कि त्योहार शांति ऐंव सौहार्दपूर्ण मनाएँ I

Labels: , , , ,