अपार इंडिया को शिक्षा के क्षेत्र में एक्सीलेंस अवार्ड


अपार इंडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस को शिक्षा के क्षेत्र में एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। देश की प्रतिष्ठित शैक्षिक पत्रिका 'कॅरियर ऑप्शंस' द्वारा होटल क्राउन प्लाजा, रोहिणी में आयोजित 'द्वितीय स्किल डेवलपमेंट समिट' के दौरान 'अपार इंडिया' के डायरेक्टर प्रो. अपार जैन को यह अवार्ड मुख्य अतिथि एनएसडीसी के पार्टनरशिप एंड स्टेट अलायंस हेड श्री जयकांत सिंह ने प्रदान किया।

इस दौरान अपार इंडिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर चेयरमैन श्री राजकुमार जैन, जयपुरिया इंस्टीटयूट के महानिदेशक प्रो. पंकज गुप्ता, इंडियन स्कूल ऑफ एंटरप्रेनियर्स एंड इंटरप्राइज डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट श्री शुभांकर धर चौधरी,आईएसीएम के निदेशक श्री रविन्द्र गोयल एवं जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो. शौनक राय चौधरी आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्री जयकांत सिंह ने कहा कि परिवर्तन ही संसार का नियम है। हमें दिन-प्रतिदिन की बदलती जरूरतों के अनुरूप अपने आप को तैयार करना है। इसके लिए शिक्षण प्रणाली में ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिससे ज्ञान एवं कौशल साथ-साथ अर्जित किया जा सके। इस तरह का माहौल बनाने की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं है। इसमें स्कूल-कॉलेज,एसोसिएशन, इंडस्ट्री एवं सरकार आदि सभी को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।

श्री राजकुमार जैन ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कुशल लोगों की अत्यधिक आवश्यकता है। अच्छे संस्थानों को बढ़ावा देने से अपना देश अवश्य स्किल्ड होगा। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुरूप कौशल विकास करते हुए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें।

Labels: , , ,