असम नरसंहार पर कैंडल मार्च


प्रेमबाबू शर्मा  

असम में बोडो उग्रवादियों द्वारा 72 लोगों की नृसंस हत्या के विरोध में पूर्वांचल महापंचायत ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए केंद्र सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि इतने बड़े नरसंहार के बाद भी देश  में न तो कोई प्रदर्शन  किया गया और न ही कोई श्रद्वांजलि पूर्ण बयान किसी जिम्मेदार नेता का आया। इस बारे में अपनी बात रखते हुए पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के राष्टकृीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि,‘‘हमें आपको यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि इतने बड़े नरसंहार पर हर कोई अपनी चुप्पी साधे हुए है। पिछले दिनों पाकिस्तान में हुए बच्चों के नरसंहार पर पूरा देश रोया लेकिन जब अपने लोग मारे गए तो हर कोई खामोश है। मैं यह जानना चाहता हूॅं कि क्या वो अपने लोग नहीं थे। जहां तक मुझे पता है असम भी भारत का अभिन्न अंग है तो फिर हम क्यों खामोश हैं। इसका जवाब पूरे देश की जनता को चाहिए।‘‘ इस कैंडल मार्च में पूर्वांचल महापंचायत पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा इस हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्वांजलि दी।

Labels: , ,