शत-शत नमन

महात्मा गांधी के साथ ही आज पूज्य पिता जी की भी पुण्य तिथि है । पिता श्री गांधी जी की विचार धारा से अत्यंत प्रभावित थे और उनकी प्रेरणा से युवावस्था में ही स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े थे । उन्होंने हमें सदा ही सत्य और सदाचार का पाठ पढ़ाया । 
पिता श्री के तत्कालीन प्रधान मंत्रियों एवं महामहिम राष्ट्रपति के साथ कुछ यादगार चित्र

उनका सारा जीवन कोई राजनैतिक या व्यक्तिगत लाभ उठाने के स्थान पर बिना किसी जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय या भाषा-भूषा इत्यादि के भेद -भाव के अपने पिता श्री अर्थात मेरे दादा जी के पद चिन्हों पर चलते हुए दलित और अति निम्न आय वर्ग की सेवा में समर्पित रहा । कई बार तो उन्होंने ज़रुरतमंदों की आवश्यकता पूर्ति घर के जेवर गिरवीं रख कर अथवा अपना घर-मकान बेच कर भी की । ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके द्वारा दिखाए गए सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा और शक्ति हमें सदा प्रदान करता रहे । शत-शत नमन उस पुण्यात्मा को ।

- प्रेम बिहारी मिश्रा 
pbmishra.bsf@gmail.com

Labels: , ,