रक्तदान से दें लोगों को जीवनदान : राजकुमार जैन


भारत विकास परिषद्, दिल्ली प्रदेश उत्तर की माँ सरस्वती शाखा द्वारा मंगोलपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान भारत विकास परिषद्दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य परामर्शदाता श्री राजकुमार जैन, अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी, सचिव श्री रमेश राठी, भाविप माँ सरस्वती शाखा अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता, सचिव श्री विनोद मित्तल एवं कोषाध्यक्ष श्री नंद किशोर गुप्तासहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

भारत विकास परिषद् दिल्ली प्रदेश उत्तर के मुख्य परामर्शदाता श्री राजकुमार जैन ने लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के रक्त का अभी तक कोई विकल्प नहीं है। हमारे द्वारा किया गयारक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इसलिए यह हमारा नैतिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कर्तव्य है कि हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

अध्यक्ष श्री संजीव मिगलानी ने कहा कि भारत के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित भारत विकास परिषद् समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह सिलसिला अनवरतचलता रहेगा। रक्तदान शिविर के दौरान मिशन जन जागृति ब्लड बैंक के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने दानदाताओं से रक्त इकठ्ठा किया। शिविर के आयोजन में भारत विकास माँ सरस्वती शाखा के सभी दायित्वधारियों एवं सदस्योंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Labels: , , ,