पूर्वाचंल सहयोग मंच की बैठक नई दिल्ली में


आज दिनांक 14 मार्च 2015 पूर्वाचंल सहयोग मंच की बैठक साधनगर नई दिल्ली में सुधीर कुमार की अध्यक्षता में संपन हुई जिसमें दिल्ली एन.सी.आर. के मनोनीत सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सभी लोगों ने मांग किया कि भोजपुरी भाषा को राष्ट्र की आठवीं अनुसूचि में शामिल कराने के लिये दिल्ली एन.सी.आर. में जन आंदोलन चलाने की जरूरत है साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस बैठक में विश्व भोजपुरी परिषद् के स्थाई सदस्य भाई भरत जी ने बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल से संबंधित अनेक संगठन है। परन्तु वे लोग स्वार्थ के लिये राजनीति करते है कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस का झंडा उठाने का काम करते है। ये गलत है पूर्वाचंल के लोग स्वाभिमानी है और स्वाभिमान की लडाई लडने के लिये सुधीर कुमार जी के साथ एक जुट है और भविष्य में एक जुट रहेगें।

इसमें दिल्ली में रह रहे पूर्वाचंल सहयोग मंच के साथ जोडने के लिये हर क्षेत्र में बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधाकर भारती ने किया और कार्यक्रम में महामंत्री निर्भय कुमार, श्रवण कुमार पाण्डे, श्रीराम सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद काशामी, कृष्ण कान्त दुबे, कुन्ती देवी, विरेन्द्र कुमार चैधरी, राजकुमार चैधरी सहित अनेक कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। संगठन समस्त संपादक महोदय से निवेदन करती है कि इस खबर को आप लोग भी प्राथमिकता दे क्योंकि भोजपुरी भाषा का अपमान राष्ट्र का अपमान है और करोड़ो लागों की भावनाओं से जुडा है।

Labels: ,