वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा को मिला डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड

Kailash Masoom, Ramdas Athawale  Jurnalist Shyam Sharma


चन्द्रकांत शर्मा

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार श्याम शर्मा को दलित कल्याण फाउंडेशन की ओर से भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड प्रदान किया गया। मुंबई के जुहू स्थित भाईदास हॉल में आर.पी.आई नेता रामदास अठावले के हाथों उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर रामदास अठावले ने कहा कि वे हमेशा से ही पत्रकारों का सम्मान करते आए हैं। जब तक चौथे खंबे के इन प्रहरियों का सम्मान होता रहेगा, प्रजातंत्र मजबूत रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्याम शर्मा प्रखर फिल्म पत्रकार हैं। मायापुरी पत्रिका तथा राष्ट्रीय सहारा प्रकाशन इनकी लंबे समय से सेवाएं ले रहे हैं। बता दें कि यह इस अवार्ड समारोह का पांचवा वर्ष है। दलित कल्याण फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष ही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है।
Udit Narayan, Aditya Narayan with jaurnalist Shyam Sharma

इस मौके पर प्रख्यात गायक उदित नारायण, सोनू निगम, अभिनेता तुषार कपूर, क्रिकेटर श्रीशंत, मुकेश ऋषि, सुनील ग्रोवर, सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी, गायिका मधुश्री, रितु पाठक, सुमन कल्याणपुर, महमूद अली और योगेश लखानी जैसी हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह में हाॅलीवुड सिंगर-अभिनेत्री सोफिया हयात और पंजाबी सिंगर कली सिंह ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के अध्यक्ष कैलाश मासूम ने आश्वस्त किया कि वे इसी तरह सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहेंगे।

Labels: , ,