‘फैंटम’ फिल्म पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं है: सैफ

प्रेमबाबू शर्मा

अभिनेता-निर्माता सैफ अली खान ने कहा कि भले ही फिल्म 26ः11 मुंबई में हुए हमले पर आधारित है,किन्तु यह फिल्म पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं है। सैफ को आशंका थी कि उनकी आगामी फिल्म ‘फैंटम’ पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगाया जाएगा।

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में आतंकवाद को दर्शाया गया है, कथित तौर पर 26-11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे पहले सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ पाकिस्तान में हिट साबित हुई थी।

सैफ ने बताया कि दुर्भाग्यपुर्ण है कुछ फिल्में जो वे (पाकिस्तान) बनाते हैं, हम (भारत) प्रतिबंध लगा देते हैं और कुछ फिल्में जो हम बनाते हैं वो प्रतिबंध लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म आतंकवाद पर है और पाकिस्तान में कुछ लोग हो सकते हैं जो भारत-विरोधी हैं। यह फिल्म पाक-विरोधी नहीं है। यहां तक कि ‘एजेंट विनोद’ भी पाकिस्तान-विरोधी नहीं थी लेकिन उस पर भी प्रतिबंध लगा दिया। ‘फैंटम’ में कैटरीना कैफ भी हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 28 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Labels: , , ,