एमएएच द्वारका में रोटरी डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर गरीबों को 30 प्रतिशत छूट : डॉ.सुशील गुप्ता


अशोक कुमार निर्भय

हमें आज बताते हुए समाज पर गर्व महसूस हो रहा है कि हमने महाराजा अग्रसेन अस्पताल के माध्यम से पिछले 30 वर्षों में गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाया है। प्रथम सुख निरोगी काया के सिद्धांत को साकार किया है। हमने 430 बिस्तरों के पंजाबी बाग़ के अस्पताल में 20 प्रतिशत बिस्तर गरीबों के लिए हमेशा निशुल्क उपलब्ध कराये है।गरीबों के लिए सभी प्रकार की सर्जरी भी हम निशुल्क करते हैं। वैश्य समाज के सेवा प्रकल्प में हम जल्द ही मेडिकल विश्विधालय शुरू करने जा रहे हैं। यह विचार महाराजा अग्रसेन अस्पताल के अध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता ने द्वारका स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल के महाराजा अग्रसेन रोटरी डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर उद्धघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रकट किये। उन्होंने कहा कि आज राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र के कमजोर वर्गों की समाजसेवा व चिकित्सा की उत्कृष्ट मिसाल महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाबी बाग द्वारा यह अस्पताल रोटरी के साथ जुड़कर स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक लाभ गरीबों तक पहुंचाएगा। 

द्वारका स्थित अस्पताल में आज स्व. श्रीमती राजमन्ती देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3010 के सौजन्य से महाराजा अग्रसेन रोटरी डायग्नोस्टिक एवं रेडियोलोजी सेन्टर का उद्घाटन रिबन काटकर और नारियल फोड़कर पुरे विधिविधान के साथ शुभारम्भ किया गया। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. मनोज देसाई (रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर 2015-17) अतिविशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्री सुशील गुप्ता (ट्रस्टी, द रोटरी फाऊण्डेशन) विशिस्ट अतिथि सुधीर मंगला (डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011) श्री विनोद बन्सल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं रोटरी इंटरनेशनल ट्रेनिंग लीडर) डाॅ. सुशील खुराना पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर एवं डी.आर.एफ.सी., विशेष अतिथि डाॅ. एन. सुब्रमण्यम डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलेक्ट श्री रवि चौधरी, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नोमिनी, श्री राजेश गुप्ता पूर्व प्रधान रोटरी क्लब दिल्ली राजधानी का गंगा बिशन गुप्ता मुख्य सलाहकार महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट डाॅ.सुशील गुप्ता,कंट्रोल बोर्ड के सदस्य दरवेश बंसल,पूर्व प्रधान महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट रामकुमार गुप्ता ने आये सभी मेहमानों का फूल मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस समारोह में महाराजा अग्रसेन हाॅस्पीटल चैरिटेबल ट्रस्ट वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष गुप्ता, मंच संचालक एवं महामंत्री अशोक गुप्ता, महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संयोजक समारोह समिति अशोक गोयल,डॉ चौधरी का उल्लेखनीय योगदान रहा। समारोह के अंत में स्वादिष्ट भोजनएवं व्यंजनों ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया।

Labels: , ,