भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी फिल्म ‘गांधीगिरी’

चन्द्रकांत शर्मा

आज के दौर में जहां एक तरफ द्विअर्थी संवादों व सेक्स काॅमेडी वाली फिल्में बन रही है वहीं फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह यादव गांधीवादी विचारधारा पर फिल्म बना कर एक मिसाल कायम करने वाले हैं। आगमन फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का नाम है ‘गांधीगिरी’। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रताप सिंह यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका फिल्म अभिनेता ओमपुरी निभा रहे हैं। इनके अलावा संजय मिश्रा, अनुपम श्याम, मुकेश तिवारी, ऋषि भुटानी, अमित शुक्ला, डाॅली चावला, मेघना हलदार व वीरेन्द्र कमांडो भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन सनोज मिश्रा कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का एक गाना दिल्ली में एक क्लब में सूट किया गया।

बातचीत के दौरान डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म में गांधी जी के विचारों से जुड़े कई सवालों के उत्तर देने का प्रयास किया गया है। सबसे प्रमुख सवाल यह है कि भ्रष्टाचार विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है, ऐसी परिस्थिति में गांधीवादी शिक्षण व मूल्यों का मौजूदा हालात में कितना महत्व है। अभिनेता ओमपुरी इस फिल्म में एनआरआई राय साहब की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में गायक अंकित तिवारी, अरिजित सिंह, ममता शर्मा व इंटरनेशनल सिंगर मेशा ने गीत गाए हैं।

Labels: , ,