माइक्रोमैक्स ने लांच किया स्मार्टफोन यूटोपिया

प्रेमबाबू शर्मा

माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा की कंपनी यू टेलिवेंचर ने अपना नया स्मार्टफोन 'यूटोपिया' लॉन्च कर दिया है। 90 फीसदी मेटल बॉडी के इस स्मार्टफोन को कंपनी 'प्लैनेट का सबसे पावरफुल फोन' करार दे रही है।

पिछले साल 18 दिसंबर को यू ने अपना पहला स्मार्टफोन यूरेका लॉन्च किया था। उसे भी जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था। इसकी अधिकतर बॉडी मेटल की है।

इसमें 64 बिट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ 2.0 GHz का स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 4GB रैम है और रोम 32 GB है। 64 जीबी एक्सटरनल मेमरी सपॉर्ट भी है।

इसका रियर कैमरा 21 मेगापिक्सल है, जो OIS टेक्नॉलजी से लैस है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है।91% एनटीएससी स्पेसिफिकेशन के साथ इसका टच पैनल पूरी तरह ब्लैक है। कॉर्निंग ग्लास प्रटेक्शन भी है।कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.3 mm है।इसमें 4GB रैम है और रोम 32 GB है। 64 जीबी एक्सटरनल मेमरी सपॉर्ट भी है।बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी 3000 mAh है। इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह 60 पर्सेंट चार्ज हो जाएगा।यह सायनोजन OS 12.1 पर रन करेगा, जिसमें थीम कस्टमाइजेशन और परमिशन मैनेजर जैसे कई फीचर्स हैं।इसकी कीमत कंपनी ने 24,999 रुपये रखी है। इसकी बुकिंग ऐमजॉन इंडिया पर आज से ही शुरू हो जाएगी

Labels: , ,