बाजार में बाॅर्नवीटा बिस्कुट

 प्रेमबाबू शर्मा

पहली मई से खुदरा बाजार में बाजार में बाॅर्नवीटा बिस्कुट मिलने लगेगा।यह बात मोंडलीज कंपनी के प्रबंध चंद्रमौली वेंकटेंशन ने कहीं। उन्होंने बताया कि बाॅर्नवीटा बिस्कुट में कंपनी की सर्वोतम वैश्श्रिक श्रेणी विशेषज्ञता और इनोवेशन के साथ घरेलू बाजार की समझ और अनुभव का एक साथ लाया गया है। वेंकटेंशन ने उम्मीद जताई है कि इससे भारत के बिस्कुट बाजार में कंपनी की पकड मजबूत होंगी।

बिस्कुट श्रेणी में बाॅर्नवीटा ओरियो के बाद मोंडेलेज का दूसरा बिस्कुट बं्राड है। ओरियो ने कंपनी को साल 2012 में भारतीय बाजार में उतारा था। बाॅर्नवीटा बिस्कुट के साथ कंपनी ने अब क्रीम से कुकीज की श्रेणी में खुद का विस्तार किया है। बाॅर्नवीटा का दस बिस्कुट का पैक दस रूपये और 26 बिस्कुट का पैक पच्चीस रूपये में मिलेगा।कंपनी इसे माॅर्निग बिस्कुट की टैग लाइन के साथ बाजार में उतार रही है।

Labels: , ,