जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली ने किया प्रशिक्षकों के साथ मीटिंग का आयोजन


अशोक कुमार निर्भय
नेशनल स्कूल गेम्स में पदक जीतने के बाद खिलाडियों के उत्साह को बढ़ाने के लिए जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के महासचिव निर्देश शर्मा की अध्यक्षता में आज " दा जिम हट " वेस्ट पंजाबी बाग के सामने प्रशिक्षिकों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं और अभी चल रहे समर कैम्प की जानकारी ली गयी। इस मीटिंग में प्रशिक्षकों को टेक्निकल जानकारी के साथ साथ जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) द्वारा इस खेल को आगे बढ़ाने और प्रचार प्रसार के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस मौके जम्प रोप प्रशिक्षिकों को सम्बोधित करते हुए जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के महासचिव एवं नेशनल टेक्निकल प्रमुख निर्देश शर्मा ने दिल्ली स्टेट प्रतियोगिता और प्रशिक्षकों ट्रेनिंग कैम्प विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने जिला स्तर पर कई कमेटी बनाई जिसमें डेमोस्ट्रेशन ग्रुप तैयार करने को कहा गया। 

इस मीटिंग में सभी प्रशिक्षकों को जिम्मेदारी तय की गयी की कैसे उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खेल से जुडी हर जानकारी का संयोजन करना है। इस मौके पर उपस्थित प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव और परेशनियों को महासचिव एवं नेशनल टेक्निकल प्रमुख निर्देश शर्मा के सामने रखा जिसपर उन्होंने कहा कि अगर जिला कमेटी कोई समाधान नहीं करती तो आप मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं आपकी हर परेशानी समाधान किया जायेगा। जंपरोप के अंतरष्ट्रीय खिलाडी एवं प्रशिक्षक विवेक,देवेश अलावा दिनेश नवाल,रामकुमार,मुकुल सोनवाल,रवि पासवान,नेहा त्यागी,आरती भट्ट,प्रियंका सिंह एवं अन्य सभी प्रशिक्षकों ने खेल का संवर्धन और विकास में अपनी प्रतिबद्धतता दोहराई। इस मौके पर पूर्वराष्ट्रीय खिलाडी अशोक कुमार निर्भय ने मीडिया सलाहकार सदस्य की जिम्मेदारी सौपें जाने के बाद कहा कि खेल जीवन में जीने की कला सीखते हैं। खेल के माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेलना बहुत अच्छा अनुभव था। लेकिन खिलाडी और कोच के रूप में वह अलग जिम्मेदारी थी। आज समय के साथ बदलाव आया है। आज मुझे जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के मीडिया एवं सलाहकार प्रमुख की रूप से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जम्प रोप का प्रचार प्रसार के साथ साथ इस खेल का संवर्धन और विकास मेरी जिम्मेदारी का अहम हिस्सा बना है। जिसको निभाने प्रयास मैं भविष्य में करूँगा। मैं महासचिव एवं नेशनल टेक्निकल प्रमुख निर्देश शर्मा का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझमें विश्वास जताया है।

Labels: , ,