सुपर डांसर्स करेंगे आरके की विरासत का सम्मान


-प्रेमबाबू शर्मा

कपूर परिवार दशकों से भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, राज कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर हों या रणबीर कपूर । पिछले दिनों रणबीर कपूर हाल ही में सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन के चर्चित डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के सेट पर पहुंचे, तो प्रतिभाशाली बच्चों ने आरके की विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर नहीं गंवाया। 

रणबीर इन परफाॅर्मेंस से बेहद खुश हुये और उन्होंने एक पुरानी बात बताई। सूत्र ने बताया, ‘‘असिस दास और दित्या भांडे के सदाबहार गाने मेरा जूता है जापानी, जोकि राज कपूर पर फिल्माया गया था पर परफाॅर्मेंस के बाद रणबीर ने कहा कि इस परफाॅर्मेंस ने पुराने दिनों की याद ताजा कर दी। उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग इसी मंच पर की गई थी, जहां आज बच्चे परफाॅर्म कर रहे हैं।‘‘

प्रतिभागियों ने ओ हसीना जुल्फों वाली, मेरा जूता है जापानी, बदन पे सितारे, जैसे गानों पर डांस किया। इन गानों को कपूर परिवार के कलाकारों पर फिल्माया गया है। बेहद प्रतिभाशाली दिपाली बोरकर और सिद्धार्थ दामेदर ने ओ हसीना जुल्फों वाली पर परफाॅर्म किया। वहीं, योगेश और लक्ष्मण ऐ दिल है मुश्किल पर ठुमकते नजर आये। सेट के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह आरके की विरासत के प्रति नेशनल टेलीविजन पर दिया गया एक सर्वश्रेष्ठ सम्मान था। बच्चों ने आवारा हूं (इंस्ट्रूमेंटल), जहां मैं जाती हूं, बदन पे सितारे, बद्तमीज दिल जैसे मशहूर गानों की मेडले पर परफाॅर्म कर रणबीर का अपने शो में स्वागत किया। सभी बच्चों के परफाॅर्मेंस देखकर रणबीर दंग रह गये।‘‘

Labels: , ,