बुद्ध जयंती-2017


आज दिनांक दस मई दो हजार सत्रह को बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था द्वारा बुद्ध जयंती आयोजित किया गया | इस अवसर पर संस्था के विभिन्न योजनाओ में आने वाले लाभार्थी तथा व्यावसायिक प्रशिषण केंद्र की छात्राये एवं बुजुर्ग नागरिक मनोरंजन केंद्र के प्रतिभागी बुजुर्ग दल तथा स्थानीय गणमान्य लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | बुद्ध जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा लेखन प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया | 


बुद्ध जयंती पर बुद्ध के जन्म पर प्रकाश डालते हुये संस्था के संस्थापक महासचिव भाई बी के सिंह ने बताया कि महात्मा बुद्ध आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने अपने समय में रहे थे | आज भी समाज में बुद्ध के दर्शन कि उतनी ही आवश्यकता है जितनी स्वयं बुद्ध के समय में थी |आज आवश्यकता है कि बुद्ध के दर्शन एवं ज्ञान को जन जन तक पहुचाया जाये ताकि इस अवसर पर व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित कि जा सके | भाई बी के सिंह ने आगे बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आज के युवा पीढी की ही हो सकती है | इसके लिए हमें आवश्यकता है कि चरणबध तरीके से युवा पीढी को प्रेरित किया जाये | कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतियोगियो को पुरस्कृत किया गया एवं जलपान वितरण तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति कि घोषणा कर दी गई |

Labels: , ,