प्रदूषण मुक्त दिल्ली के लिए बच्चों की मुहिम


वन्दना इन्टरनेशनल सी. सै. स्कूल, सैक्टर-10, द्वारका, नई दिल्ली में आज ‘वृक्षारोपण महोत्सव‘ का आयोजन किया गया।

एस.डी.एम.सी की महापौर श्रीमती कंवलजीत सहरावत के नेतृत्व में कमल एवम् वन्दना स्कूल समूह के चेयरमैन व अनऐडड पब्लिक स्कूलज़ संघ, दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री वी.पी. टंडन, श्री वेक्टेश्वर इन्टरनेशनल स्कूल, सैक्टर-18, द्वारका के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र सोलंकी व प्रधानाचार्या श्री मती नीता अरोरा, शिक्षाविद दयानन्द वत्स, कमल माड्ल सी. सै. स्कूल, मोहन गार्डन की प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना टंडन, आर. डब्लयू. ऐ. सैक्टर-10, द्वारका के सदस्यों व स्कूली बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण, पार्को व सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर महापौर ने 5000 पौधे बच्चों में वितरित किए और उनसे आग्रह किया कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए व उसके पनपने तक संरक्षण प्रदान करे। अपने सम्बोधन में श्रीमती कंवलजीत सहरावत ने श्री वी.पी. टंडन को इस सकारात्मक मुहिम के लिए साधूवाद कहा व वृक्षारोपण को वायु व ध्वनि प्रदूषण का एक मात्रा हल बताया।

Labels: , , , , , ,