राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को उनकी 109 वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित

अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में आज संघ के रोहिणी सेक्टर-36 स्थित मुख्यालय बरवाला में संघ के राष्ट्रीय महासचिव शिक्षाविद् गांधीवादी विचारक और चिंतक दयानंद वत्स की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि स्वर्गीय श्री रामधारी सिंह दिनकर की 109 वीं जयंती पर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने कहा कि दिनकर भारतीय संस्कृति के वाहक ओजस्वी कवि थे। उनकी रचनाऐं कालजयी हैं। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रेरणादायी है। दिनकर की कविताओं में युवाओं के लिए प्रेरक संदेश हैं, देश के लिए जीने मरने का आह्वान है। दिनकर जी ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को विश्व में प्रतिस्थापित करने के लिए आजीवन प्रयास किए। दिनकर जी भारतीय जनमानस के प्रतीक कवि, लेखक ओर निबंधकार थे।

Labels: , ,