हिंदी साहित्य एवं पत्रकारिता के उन्नयन के लिए हंसराज महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रमा शर्मा सम्मानित


अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ द्वारा हंसराज महाविद्यालय के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भारतीय जन-संचार संस्थान के हिंदी पत्रकारिता की पूर्व छात्रा और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज महाविद्यालय की प्राचार्या माननीय डॉ. रमा शर्मा को वर्ष- 2017 के 33वें डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान से सम्मानित करते हुए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष माननीय श्री रामनिवास गोयल एवं दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति, भाषा एवं समाज कल्याण मंत्री माननीय श्री राजेंद्र पाल गौतम एवं आयोजन समिति के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स, नेशनल मीडिया नेटवर्क की संपादक श्रीमती संत्रा वत्स।
डॉ. रमा शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय की प्रथम महिला प्राचार्य हैं। उनके ही कार्यकाल में इसी सप्ताह हंसराज महाविद्यालय को नैक एक्रैडिशन एजेंसी ने ए+1 ग्रेड प्रदान किया है। वर्तमान में हंसराज महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय बन गया है।

Labels: , , ,