सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के दिव्यांग छात्र विनय ने पूरी दिल्ली में 100 मीटर दौड मे पाया प्रथम स्थान


सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज शिक्षाविद् दयानंद वत्स के सान्निध्य में प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा ने नौवीं कक्षा के दिव्यांग छात्र विनय का जोरदार अभिनंदन किया। विनय ने हाल ही में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् द्वारा तालकटोरा स्योटेडियम में आयोजित प्रथम दिल्ली स्टेट स्कूल लेवल एथलेटिक्स मीट फॉर दिव्यांग में वन लैग लोकोमीटर डिस्एबलिटी विद 80./. की सौ मीटर दौड में पूरी दिल्ली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरुप विनय को एक हजार रुपये नकद, स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विनय की इस सफलता में उनके स्पेशल एजुकेशन टीचर श्री मनोज कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा है। इस मौके पर स्कूल के पीइटी श्री रोहताश डबास भी उपस्थित थे। विनय को अपनी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि एक पैर में अस्सी प्रतिशत दिव्यांगता के बावजूद विनय ने पूरे मनोयोग से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल और राज्य का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य श्री वी. के शर्मा ने विनय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे अपनी बधाई दी।

Labels: , ,