सरदार पटेल की 142वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई, शिक्षकों और हजारों छात्रों ने ली देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने की शपथ।


सर्वोदय बाल विद्यालय प्रहलादपुर बांगर के प्रांगण में आज प्रधानाचार्य श्री वी.के शर्मा की अध्यक्षता एवं गांधीवादी विचारक एवं चिंतक शिक्षाविद् दयानन्द वत्स के सान्निध्य में स्वतंत्र भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री एवं पहले गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। स्कूल के हजारों छात्रों ओर शिक्षकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ ली।

इस अवसर पर छात्रों को संबंधित करते हुए शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि सरदार पटेल का ओजस्वी व्यक्तित्व एवं प्रेरक कृतित्व भारतवासियों के लिए आत्मिक गौरव का विषय है। टुकड़ों में बंटी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। प्रधानाचार्य श्री वी. के. शर्मा ने छात्रों से सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ, जिला उत्तर पश्चिम के सचिव श्री विक्रम देसवाल भी उपस्थित थे।

Labels: , , ,