Saturday, October 7, 2017

"बीसीआर एक्सीलेंस अवार्ड २०१७" दिल्ली में सफलता पूर्वक संपन्न


दिल्ली में "बीसीआर एक्सीलेंस अवार्ड २०१७" बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तरुण कुमार जी (राष्ट्रिय सचिव- एआईसीसी) और वीआईपी गेस्ट श्री संदीप मारवाह (निदेशक-एएएफटी, नॉएडा) जी व श्री टीपी अग्रवाल जी (अध्यक्ष - इंडियन मोशन पिक्चर प्रोडूसर्स एसोसिएशन) मुख्य आकर्षक का केंद्र बने रहे. कार्यक्रम के आयोजक अजय शास्त्री जी ने सभी अतिथियों का आदर सत्कार करके और मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

"बीसीआर एक्सीलेंस अवार्ड २०१७" अति विशिष्ठ और महान व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी लाइफ में कुछ एक्सीलेंस काम किया हो. इस बार सम्मानित किये गए अतिथियों की लिस्ट में शामिल रहे एंटरटेनमेंट श्रेणी में अभिनेता भूपेंद्र सिंह भुप्पी, आनद राउत (फिल्म निर्देशक), राकेश श्रीवास्तव (फिल्म प्रोडूसर), अभिनेता सन्देश गौर, फिल्म निर्देशक राकेश सावंत, अभिनेत्री मिस सोना, गायक रिज़वान राजा, अभिनेता भूपेंदर पंवार, सिंगर फिरोज खान, अभिनेत्री प्रियंका चौहान, सिंगर करीना चौहान, अभिनेता प्रदीप नागर, अभिनेत्री मोनिका कोहली, मॉडल व अभिनेत्री शोना शर्मा और सेंसर बोर्ड के सदस्य कैलाश मासूम.

पत्रकारिता जगत में वरिष्ठ पत्रकार श्री दयानन्द वत्स, इंडिया न्यूज़ की रिपोर्टर गीतम श्रीवास्तव, पंजाब से फिल्म जर्नलिस्ट सविंदर सिंह, दैनिक विजय न्यूज़ समाचार पत्र के संपादक विजय कुमार, इंडिया न्यूज़ के रिपोर्टर व अभिनेता चरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दाताराम चमोली, वीर अर्जुन के सह संपादक सदानंद पांडेय. दैनिक समाचार पत्र बुलंद सन्देश के संपादक अब्दुल सलाम सैफी, समाचार पत्र हमारा वजूद के संपादक हाजी निसार मालिक.

सामाजिक क्षेत्र से समाजसेविका व अभिनेत्री अल्पना तलवार, समाजसेविका व अधिवक्ता यास्मीन अहसान, स्पोर्ट यानि खेल जगत क्षेत्र में पैरा एथलिट श्वेता शर्मा और हेल्थकेयर श्रेणी में डॉ. मिली सरकार, डॉ. मोहम्मद अब्दुल कय्यूम (बांग्लादेश), डॉ. अब्दुल हामिद रहमानी (अफगानिस्तान), डॉ. गुलाम सय्यद राशिद (अफगानिस्तान). एजुकेशन के क्षेत्र में पीएफटीआई के निदेशक डीके भरद्वाज.

कार्यक्रम में मनोरंजन का तड़का "पीएफटीआई" के छात्रों ने लगाया और एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस करके सभी के दिलों को मोह लिया.

बीसीआर एक्सीलेंस अवार्ड २०१७ के मंच को संचालित कर रही आरजे रेखा जसोरिया व आरजे मनीष आज़ाद ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज से दर्शकों, अतिथियों और सभी अवार्डियों को इतना मंत्रमुग्ध कर दिया कि हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया.

कार्यक्रम के दौरान एक फीचर फिल्म को भी घोषणा की गयी, फिल्म का नाम है "कहीं ऐसा न हो जाए" जिसके लेखक व निर्देशक है अजय शास्त्री और निर्माता है अजय शास्त्री व रणवीर गेहलोत.

इसके आलावा कार्यक्रम में अन्य कई महान हस्तियों को गेस्ट ऑफ़ हॉनर देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत में आयोजक अजय शास्त्री ने अपनी पूरी टीम रणवीर गेहलोत, राजू बोहरा, अजित सिंह, दीपक वालिया, डॉ. निक्की डबास, शिवानी जलोटा, मनीषा चहल आदि समस्त टीम का धन्यवाद करके कार्यक्रम का समापन किया.

No comments:

Post a Comment

Thanks for sharing your views....

 
How to Configure Numbered Page Navigation After installing, you might want to change these default settings: