शिक्षाविद् दयानंद वत्स ग्रेस इंडिया अवार्ड से सम्मानित किए गए


ग्रेस इंडिया एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आज दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज में डॉ. शशिधर मेहता की अध्यक्षता में ग्रेस इंडिया अवार्ड का आयोजन किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और.उल्लेखनीय योगदान के लिए गांधीवादी विचारक एवं चिंतक शिक्षाविद् दयानंद वत्स को मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री सुनील सरदार एवं हंसराज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रमा शर्मा ने शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने जीवन के हर क्षेत्र में खोज करके मानवता को समृद्ध बनाया।

वर्तमान परिपेक्ष्य में रिसर्च कार्य अत्यंत सरल है क्योंकि जिस की सर्च पहले ही हो गई हो उसको रिसर्च करना असंभव तो कतई नहीं है। इस अवसर शिक्षा और शोध के लिए शिक्षाविद् दयानंद वत्स. डॉ. रमा शर्मा, डा. चंद्रकांत जग्गी, डा. विश्ववजीत रोहिल, डा. उषा किरण, डा. तपन बहल, डा. आदित्य आर्य, डा. राजेश मेहता, डा. भगवान सिंह को ग्रेस इंडिया बैस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Labels: , ,