रंगमंच से फिल्मों तक का बेहतरीन सफर तय किया शशिकपूर ने: दयानंद वत्स

नेशनल मीडिया नेटवर्क फिल्म फॉउंडेशन ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद वत्स ने सदाबहार फिल्म अभिनेता शशिकपूर के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री वत्स ने कहा कि शशिकपूर के निधन से रंगमंच और फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। शशिकपूर एक बेहतरीन अभिनेता, जिम्मेदार निर्माता , निर्देशक थे। पृथ्वी थियेटर के संचालन के प्रति उनका लगाव जगजाहिर था। जुनून, कलयुग, 36 चौरंगी लेन, उत्सव और विजेता उनके प्रोडक्शन हाउस फिल्मवाला की कालजयी फिल्में हैं। शशिकपूर ने सैकड़ों हिंदी फिल्मों में काम किया था लेकिन दीवार का एक ही दृश्य और एक ही डॉयलॉग उनके केरियर के मुकुट में कोहिनूर की भांति जडित हो गया मेरे पास मां है। शशिकपूर हिंदी फिल्मजगत के सबसे खूबसूरत हीरो थे। उनके फैन कभी भी उन्हें भुला नहीं पाएंगे।

Labels: ,