'अपार इंडिया' के चेयरमैन राजकुमार जैन को मिला ‘सोशल एक्टिविस्ट एंड टैलेंटेड इंडियन अवार्ड’

 विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 'अपार इंडिया' के फाउंडर चेयरमैन राजकुमार जैन को ‘सोशल एक्टिविस्ट एंड टैलेंटेड इंडियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। आगंतुकों से खचाखच भरे रशियन सेंटर ऑफ साइंस एंड कल्चर सभागार में आयोजित इस राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में श्री जैन के अलावा देश की प्रथम दिव्यांग आईएएस इरा सिंघल, यूपी राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुनील सत्यम, टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा कनिका माहेश्वरी, मिस इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी, प्रसिद्ध हास्य फिल्म कलाकार जूनियर महमूद आदि को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार जैन ने कहा कि देश में कौशल विकास के महत्व को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कौशल विकास पहल के तहत 'अपार इंडिया' द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिससे युवा बाजार की जरूरतों के अनुरूप विविध प्रकार के कौशल ग्रहण कर बेहतर रोजगार पा सकें। समारोह के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, सहयोग सेल भाजपा के संयोजक नवीन सिन्हा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो, पुनीत गोस्वामी एवं 'अपार इंडिया' के डायरेक्टर प्रो. अपार जैन सहित देश की कई बड़ी शख्सियतें एवं सेलीब्रिटीज मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि देश के नामी संगठनों मौलिक भारत प्रकाशन, तत्पर ट्रस्ट, ऑनटाइम वर्ल्ड मीडिया एवं पाटिलीपु़त्र उदय पत्रिका द्वारा संयुक्तरूप से प्रतिवर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उर्जावान एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को ‘सोशल एक्टिविस्ट एंड टैलेंटेड इंडियन अवार्ड' प्रदान किया जाता है।

Labels: , ,