PRESS CONFERENCE ALL INDIA GARHWAL YOUTH CUP 11


देहरादून फुटबाल एकेडमी द्वारा आयोजित आल इंडिया 3 गढवाल युथ कप 2018 अन्डर 15,19 बालक एंव सिनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशीप का आयोजन दिनाँक  15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पवेलियन ग्राउन्ड देहरादुन में आयोजित होगा जिसमें भारत वर्ष और उत्तराखण्ड से 40 टीम 39 मैंच ,800 खिलाडी और 8 दिन प्रतिभाग करेगंे अन्डर 15 में 12 टीम , अन्डर 19 मे 22 टीम और सिनियर ग्रल्र्स में 6 टीम प्रतिभाग करेगी प्रतिदिन 5 मैंच खेले जायेगें।

प्रतियोगिता का उद्वधाटन उत्तराखण्ड राज्य के खेल मंत्री श्री अरविंद पाण्डे जी और विशिष्ट अतिथि देहरादून मैयर श्रीमान विनोद चमोली जी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नीनु सहगल जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होगे ओर साथ ही साथ गढवाली कुमाउनी का संस्कृति प्रोग्राम भी होगा और हर गोल पर उत्तराखण्ड का प्रसिद्व ढोल दमुउ से सेलीब्रेशन और मुख्य अथितियों का स्वागत किया जायेगा ।

समापन्न के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी और आर्कषक का केन्द्र विशिष्ट अतिथि में श्रीमति एंनका वर्मा जी चेयरप्रशन औलियालिया वल्र्ड, मोहमद ताहीर वाइस प्रेसीडेंट मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्रस अवार्ड ओरगेनाइिजिंग कमेठी, ए डी जी अशोक कुमार जी एंव प्रतियोगिता के ब्राड एम्बेसडर कोच उत्तराखण्ड के विरेन्द्र सिंह रावत के शिष्य जितेन्द्र सिंह बिष्ट होगे जो भारतीय टीम में विगत 5 वर्षो से खेल रहे है और हाल में एक मात्र उत्तराखण्ड से भारत में आयोजित अन्डर 17 फीफा वल्र्ड कप 2017 मे उपकप्तान की भुमिक में भारतीय टीम से प्रतिभाग किया होगे एंव आदि गणमान्य व्यक्ति इस प्रतियोगिता की शोभा बडायेगंे प्रतियोगिता के फाइनल मेैच के बाद सर्वप्रथम महिला वर्ग की विजेता और उपविजेता ,उसके बाद अन्डर 15 बालक एंव उसके उपरान्त अन्डर 19 बालक की टीमो को पुरस्कार वितरित किये जायेगंे। फाइनल मैंच 3 बजे से पुर्व 22 अप्रैल को पहले पत्रकार बंधुओ का देास्ताना मैंच आयोजक कमेठी 40 साल से उम्र के खिलाडियों के बीच 2 बजे होगा।

इसके उपरान्त सांय 6 बजे से 8 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में सहयेाग किया है उत्तराखण्ड फुटबाल रेफरी एसेासियेशन, वत्स रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, हिल्स डवलपमैंट मिशन, संस्कार परिवार, अपना परिवार, गेम विला गेस्ट हाउस, डायरेक्टरेट आफ इंडृ्रस्र्टीस उत्तराखण्ड आदि का सहयोग रहेगा।

प्रेस वार्ता में देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष,हैड कोच एंव मुख्य आयोजक विरेन्द्र ंिसह रावत,मुख्य प्रायोजित अर्चना शर्मा, रधुबीर सिंह बिष्ट, आर्चाय बिपिन जोशी जी, अनिल रावत, मेैच कमीशनर जगमोहन सिंह रावत, दिलबर सिंह बिष्ट, जयराम, मैंच इंस्पेक्टर गोपाल थापा, मित्रानंद नौटियाल, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र प्याल, नरेन्द्र नंदा,भुवन चंद, अमित कांत, अमन जखमोला, रौनक राय, महेश शुक्ला, अजय गुंसाई, जुनियाली रावत, प्रीति रावत,ज्योति गढीवाल,अनिता रावत आदि लोग मोजुद रहे। अतः समस्त पत्रकार बंधुओ से नम्र निवेदन है कि उत्तराखण्ड का राज्य खेल फुटबाल को सफल बनाने में अपना महत्वपुर्ण सहयोग प्रदान करने कि अति कृपा करे।

Labels: , ,