महाराजा अग्रसेन मेडिकल विश्विधालय कालेज का निर्माण 28 से होगा शुरू : सुशील गुप्ता


अशोक कुमार निर्भय

महाराजा अग्रेसन अस्पताल पंजाबी बाग़, द्वारका में अस्पताल बनाने के बाद अपने विस्तार कार्यक्रम के तहत अब महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट (रज़ि.)अब बहादुरगढ़ में झझर रोड पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल विश्विधालय का निर्माण कार्य आगामी 28 अगस्त से शुरू कर रहा है। प्रथम चरण में 700 बिस्तर का अस्पताल का निर्माण जायेगा। 28 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यअतिथि शरीक होंगें जबकि हरियाणा के कृषि एवं सिंचाई मंत्री ओ पी धनखड़, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार चौ. विरेन्द्र सिंह के सानिध्य में यह समारोह आयोजित होगा ,विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक नरेश कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। 

महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंजाबी बाग़ के वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता के बताया कि हम अपने ट्रस्ट के 1400 सम्मानित ट्रस्टी भाइयों से सहयोग लेकर यह मेडिकल कालेज और विश्विधालय को बनाएंगे। हमने इसको बनाने के लिए 500 करोड़ का लक्ष्य रखा है जिसके प्रथम चरण में यह मेडिकल अस्पताल बनेगा। ,इसके बाद महाराजा अग्रसेन नर्सिंग कालेज,महाराजा अग्रसेन पैरामेडिकल कालेज और महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कालेज की स्थापना होगी। हमने कॉर्पोरट कंपनियों को भी आमंत्रित किया है की वह हमें सहयोग राशि देकर अपना नाम हमारे साथ जोड़ सकती हैं। इस अवसर पर नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सदस्य दरवेश बंसल,अशोक गुप्ता,सुभाष गुप्ता,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमृत लाल सिंघला।ओरियन्टल बैंक के डी जी एम समेत अनेक गणमान्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे ।

Labels: , , , ,