मटियाला चुनाव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा (मटियाला वार्ड-136) ने अपना नामांकन भरा.


नई दिल्ली: 22 अप्रैल, 2016 भाजपा प्रत्याशी अशोक शर्मा के साथ मटियाला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश गहलोत, सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन द्वारका के अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष परवेश सहरावत, धार्मिक श्री रामलीला सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव, मटियाला मंडल अध्यक्ष आदेश त्यागी, मंडल के महामंत्री कुलदीप डबास, कमान्डेंट अर्जुन सिंह, ममता काले सहित सैंकड़ों भाजपाई कार्यकताओं का समूह भी उपस्थित था. 

अपना नामांकन भरने से पहले अशोक शर्मा ने अपने मटियाला क्षेत्र में अनेक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया. नामांकन से पूर्व अपने चुनाव कार्यालय ई 45-46 मंसाराम पार्क मैन रोड़ से होते हुए, सैनिक नगर, बी-ब्लाक, मंसाराम पार्क से होते हुए ए-ब्लाॅक मंसाराम पार्क से होते हुए, समाधि रोड़ से सी-ब्लाक मास्टर प्लेस रोड़ से मंसाराम पार्क के मैन रोड़ से होते हुए, गुरू हरकिशन नगर मटियाला एक्टेंशन से, मटियाला रोड़ से जैन पार्क, अमरजीत के कार्यालय के समाने से होते हुए, किरन गार्डन गुरूद्वारे के साथ से, ओम विहार एक्टेंशन.

बिन्दापुर मटियाला रोड़ से, सोम बाजार रोड़ नन्हें पार्क से,न्यूटी होते हुए, जैन कालोनी.दुर्गा मंदिर से होते हुए, मैन बीच के रोड़ से होते हुए, सहयोग विहार से मटियाला गॅव की फिरनी से होते हुए, सैक्टर-4 राजापुरी चैक से होते हुए, ब्रदीनाथ सोसायटी के साईड से होते हुए, एन.के. बगरोडिया स्कूल के सामने से, मार्डन कान्वेंट स्कूल के साथ से लवली चैक होते हुए, सर्विस रोड़ से जवाहर अपार्टमेंट के सामने से होते हुए, बीजीएस स्कूल से शक्ति चैक होते हुए, सीधे सैक्टर-6 पैट्रोल पम्प होते हुए, डीएवी स्कूल के समाने से होते हुए, सैक्टर-6 की मार्किट से, सैक्टर-10 ऐलिफेन्टा अपार्टमेंट होते हुए, गोलक धाम होते हुए, वन्दना इन्टरनैषनल पब्लिक स्कूल के सामने होते हुए, डी0सी0पी0 कार्यालय के साथ से होते हुए, सैक्टर-19 पाकेट-1 होते हुए, अम्बराही गाव के मैन रोड़ से होते हुए, सैक्टर-22 माल के सामने से होते हुए, सैक्टर-23 पैरामाउन्ट स्कूल के समाने से होते हुए, वर्धमान माल से होते हुए, रणजीत विहार सोसायटी के पीछे की तरफ से पोचनपुर गाॅव मैन चैक से होते हुए श्री ष्याम बाबा मन्दिर होते हुए, एस0डी0एम0 कार्यालय कापसहेड़ा में नामांकन भरा दिया।

Labels: , , , , , ,