छत्रसाल स्टेडियम ग्रीष्मकालीन रोप स्किपिंग कैम्प का समापन


दिल्ली सरकार के शिक्षा खेल निदेशालय और जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के संयुक्त तत्वधान में छत्रसाल स्टेडियम,मॉडल टाउन में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रोप स्किपिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस ग्रीष्मकालीन रोप स्किपिंग कैम्प के समापन अवसर पर कैम्प के भागीदार बच्चों,खिलाडियों और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इस आशय की जानकारी देते हुए जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) के मीडिया प्रभारी एवं सलाहकार अशोक कुमार निर्भय ने बताया कि कैम्प का उद्देशय बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाकर खेलों को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में 40 से अधिक प्राइवेट और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

ग्रीष्मकालीन रोप स्किपिंग कैम्प के समापन अवसर पर हुए समारोह में जम्प रोप एसोसिएशन दिल्ली (रजि.) महासचिव एवं आल इंडिया तकनीकी प्रमुख श्री निर्देश शर्मा ने कहा कि यह कैम्प का मार्गदर्शन मेरे आदर्श श्री महाबली सतपाल जी और ओलम्पियन श्री सुशील कुमार जी का था जो हम सफलता पूर्वक यह कैम्प आयोजित कर पाये। उप शिक्षा निदेशक श्रीमती आशा अग्रवाल जी ने मुझे बहुत प्रेरित किया है जो हम इस खेल को लेकर अपने कई मुकामों तक पहुंचे हैं। आज मुझे लगता है कि कोई भी खिलाडी हो वह रोप स्किपिंग के द्वारा अपना स्टेमिना बढ़ाता है, हमें ख़ुशी है कि यह एक खेल के रूप में लोकप्रिय खेल बनकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री निर्देश शर्मा ने इस कैम्प में हिस्सा लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दीं। इस मौके पर प्रशिक्षक विवेक सोनी,देवेश कुमार,रामकुमार,मुकुल सोनवाल,प्रियंका सिंह,नेहा त्यागी,रवि पासवान,राहुल सारस्वत,हरीश सैनी,राहुल शर्मा,आरती भट्ट,दिनेश नवाल,मुकुल गुप्ता,पूजा कश्यप,भारत,दीपक,संदीप,हेमलता निषाद,आजिम,अमित के अलावा अनेक अभिभावक और खेल जगत से जुड़े जाने माने लोगों ने समापन कार्यक्रम में भाग लिया।

Labels: , , ,