विश्व रोमा दिवस पर शिक्षाविद् दयानंद वत्स सम्मानित किए गये

विश्व रोमा दिवस पर रिसर्च फाउडेशन इंटरनेशनल द्वारा आयोजित समारोह में पद्म भूषण डॉ. सत्यव्रत शास्त्री शिक्षाविद् दयाऩंद वत्स को सम्मानित करते हुए साथ में पद्मश्री डख. श्यामसिंह शशि, निधि त्रेहन

रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल के तत्वावधान} में आज शिक्षा भवन सेक्टर -9 रोहिणी में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं रोमा यूनिवर्सिटी बेलग्रेड के कुलपति पद्मश्री डॉ. श्याम सिंह शशि की अध्यक्षता में विश्व रोमा दिवस का आयोजन किया गया। पद्मभूषण और ज्ञानपीठ से सम्मानित संस्कृत के मर्मज्ञ प्रकांड विद्वान डॉ. सत्यव्रत शास्त्री समारोह में मुख्य अतिथि थे। अमेरिका से पधारी एन.आर.आई मुख्य वक्ता निधि त्रेहन ने रोमा सभ्यता और संस्कृति के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि रोमा आदिवासी दुनिया के अनेकों देशों में हैं लेकिन भारत के.लोगों से उनका विशेष स्नेह रहा है। इस अवसर पर भारत और रोमा का राष्ट्रगान गाया गया। मुख्य अतिथि डा. सत्यव्रत शास्त्री ने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षाविद् दयानंद वत्स को सम्मानित किया। अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने रोमा साहित्य के उन्नयन में पद्मश्री डॉ. श्यामसिंह शशि के योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की। रोमा रिसर्च सैंटर प्रमुख डॉ. ऋचा सिंह ने समारोह का संचालन किया। विधि विदूषी संतोष खन्ना, रिलायंस कारपोरेट अफेयर के उपाध्यक्ष राम मेहरोत्रा, समाजसेवी दीनदयाल, डा. अमित जैन भी उपस्थित थे। रिसर्च फॉउडेशन के छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये।

Labels: , ,