योगराज शर्मा को मिला पर्यावरण जागरुकता अवार्ड


नई दिल्ली, 6 जून। निर्माता निर्देशक व पत्रकार योगराज शर्मा को पर्यावरण जागरुकता अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यकम में दिया। दिल्ली एनसीआर समेत देश भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए होने वाले सभी कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने व उसमें हिस्सा लेकर जनजागरुकता फैलाने के लिए ये अवार्ड दिल्ली सरकार ने दिया है। कार्यक्रम में पंजाबी गायक अशोक मस्ती व दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन संरक्षण नाम एनजीओ के संजय पुरी ने किया। योगराज शर्मा ने कहा कि इस तरह के अवार्डस मिलने से टीम का हौसला बढता है और ज्यादा मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने बताया कि आज की दिल्ली प्रोडक्शन्स अब तक 25 शोर्ट फिल्में बना चुके है और 37 फैशन शो का आयोजन भी किया है। इन सबका मकसद सोशल मैसेज पर काम करना और जनता को सामाजिक विषयों पर जागरुक करना रहा है।

Labels: , , , ,