अपार इंडिया इंस्टिट्यूट ने सैंकड़ों विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया

(द्वारका परिचय न्यूज़ डेस्क)

14 जुलाई, 2017, द्वारका, नई दिल्ली स्थित अपार इंडिया इंस्टिट्यूट ने सैंकड़ों विद्यार्थियों को विश्व कौशल दिवस की पूर्व संध्या पर पुरुस्कृत किया. इस अवसर पर पुरे भारतवर्ष में 100 से भी अधिक शैक्षिक संस्थाओं के अपार इंडिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राज कुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित थे. 

इसी सुवसर पर वरिष्ठ-लेखक एस.एस.डोगरा एवं डॉ. आराधना बतौर मुख्यातिथि ने भी कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सोफ्टवेयर करने वाले लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं को अध्यक्ष के संग मिलकर भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किट बांटकर सम्मानित किया. 

 अध्यक्ष श्री जैन ने बताया कि अपार इण्डिया माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दिल्ली देहात एवं शहरी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हजारों यूवाओं को प्रशिक्षित कर चुका है. श्री जैन का दावा है कि इस राष्ट्रहित लहर से देश की समस्त युवा पीढ़ी को स्व-रोजगार पाने में मदद मिलेगी और देश के विकास में अत्यंत महत्त्वपूर्ण सफलता भी मिलेगी.

Labels: , ,